बड़बोलों की सरकार, काम कुछ नहीं, बातें हजारः कपिल सिब्बल

kapil sibbalमुंबई / कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार को बड़बोलों की सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि एक साल में इस सरकार ने कुछ नहीं किया, बस बातें हजार कीं। सिब्बल ने मोदी सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा कि एक साल में यह सरकार पूरी तरह से फ्लाप शो बनकर रह गई है।
महंगाई कम का दावा करने वाली मोदी सरकार पर हमला करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘आधारभूत कीमतों में 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। मूंग की दालों में 16 पर्सेंट, अरहर की दाल में 27 पर्सेंट सहित सभी खाद्य पदार्थ की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। साग-सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई और सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली दावा करते हैं कि महंगाई कम हुई है।’
सिब्बल ने सलाव पूछा कि किस वस्तु की कीमत कम हुई है, क्या जेटली बताएंगे। यह सब भला बड़बोलापन नहीं तो और क्या है?’ सिब्बल ने कहा कि मोदी जनधन योजना के तहत 14.5 करोड़ बैंक खाते खोलने का दावा करते हैं। उनमें 8 करोड़ बैंक खाते में एक पैसा जमा नहीं है।
सिब्बल ने कहा, सरकार ने नारा दिया था कि ‘साल एक, काम अनेक’ परंतु सच्चाई यह है ‘साल एक, बातें अनेक।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हवा में है, हमने जमीन पर काम करते हुए उन्हें नहीं देखा। पिछले एक साल में मोदी 53 दिन विदेश यात्रा पर रहे और देश में 48 दिन यात्रा की।’

error: Content is protected !!