यूपी के बाद बिहार में भी बने फिल्म सिटी -आदित्य मोहन

aउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की जिसके बाद से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और जुड़ने वाले लोगो को काफी ख़ुशी मिली है .यूपी के बाद बिहार में भी फिल्म सिटी बने इसकी मांग भोजपुरी फिल्मो के हीरो आदित्य मोहन बिहार की सरकार से कर रहे है क्योंकि बिहार में भी फिल्म सिटी बनी तो लोगो में फिल्म के प्रति और उत्सुकता बढ़ेगी .
मि.बिहार का ख़िताब जीत चुके आदित्य मोहन ने मॉडलिंग और फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करिअर शुरू किया और उनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘विजयपथ एगो जंग ‘ दर्शको को बहुत पसंद आयी .मूलतः बिहार के रहनेवाले आदित्य का कहना है की भोजपुरी फिल्मे बिहार में सबसे पहले प्रदर्शित होती है और कई फिल्मो की शूटिंग भी बिहार में की जाती है इसलिए बिहार में फिल्म सिटी बनने से वहां के लोगो को रोजगार मिलेगा यही नहीं जिस तरह यूपी में फिल्म शूटिंग के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है उसी प्रकार बिहार में भी सब्सिडी दिया जाये तो निर्माता -निर्देशकों को शूटिंग के लिए कही और लोकेशन ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ेगी .उम्मीद तो हम सब यही करते है की आदित्य द्वारा किये गए मांग को सरकर जल्द से जल्द पूरा करे.

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!