ललित मोदी मामले में कांग्रेस ने पूछे 11 सवाल, कहा- संदेह के घेरे में PM

Randeep-Surjewalaकांग्रेस ने आईपीएल घोटाले में फंसे ललित मोदी की मदद करने के आरोप में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी की भूमिका पर संदेह जताते हुए सवाल किया कि क्या मोदी, ललित मोदी की मदद कर रहे हैं?
कांग्रेस की ओर से रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने बीजेपी से 11 सवाल पूछे. उन्होंनेआईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मदद करने का आरोप लगाते हुए सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की. सुरजेवाला ने कहा, ‘ललित मोदी पर 700 करोड़ गबन करने का आरोप है. सरकार जिस तरह उनकी मदद कर रही है उससे मिलीभगत का संदेह पैदा होता है.’

उन्होंने कहा कि ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. वह एक कुख्यात अपराधी हैं और क्या सरकार अपराधियों को पनाह दे रही है. सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘सरकार जिस तरह का रुख अपना रही है, उससे यही साबित होता है. क्या मोदी, मोदी का मदद कर रहे हैं? क्या काला धन रखने वालों की बीजेपी से सांठगांठ है?’
ललित मोदी के मुद्दे पर कांग्रेस के 11 सवाल-
1. सुषमा ने ऐसे आरोपी की मदद क्यों की?
2. क्या ये मदद PM मोदी की सहमति से की गई? क्या मोदी, मोदी की मदद कर रहे थे ? क्या लेन-देन हुआ है?
3. बीजेपी के कौन से लोग हैं जो ललित मोदी का साथ दे रहे हैं?
4. ED के लुकआउट नोटिस के बावजूद ऐसे भगोड़े की मदद क्यों की?
5. PM मोदी काला धन वापस लाने का दावा करते रहे और 700 करोड़ के घपले के आरोपी की मदद क्यों की गई?
6. PM के पारदर्शिता और करप्शन फ्री नारे का क्या हुआ?
7. शशि थरूर की पत्नी का आईपीएल में थोड़ा सा शेयर था, तब PM ने उनका इस्तीफा मांगा था. अब क्या करेंगे?
8. ललित मोदी के मामले में अब तक जो भी जांच हुई है, क्या वित्त मंत्री और PM उसे सामने लाएंगे?
9. यूपीए के ललित मोदी के खिलाफ एक्शन की जो नीति रखी थी, उसे क्यों बदला गया?
10. PM और वित्त मंत्री अब ललित मोदी के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे? क्या वो मामला बंद करने पर विचार कर रहे हैं?
11. कहा गया कि मानवती के आधार पर मदद की गई है, क्या आगे भी ऐसी पॉलिसी पर चलेंगे?

दिग्विजय सिंह ने भी साधा निशाना…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं यह उम्मीद नहीं करता कि सुषमा स्वराज यात्रा दस्तावेज हासिल करने में ललित मोदी को मदद करेंगी ,जिसके खिलाफ सरकार ने लुक-आउट नोटिस जारी किया हुआ था. मैंसुषमा स्वराज से अपील करता हूं कि वह नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफा दें.’

error: Content is protected !!