योग दिवस पर हुआ संविधान का उल्लघंन

jafaryab jilaniनई दिल्लीः अतंरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन और समापन हो गया लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने राजपथ पर हुए योग पर सवाल खड़ा करते हुए कोर्ट जाने की भी बात कही है।

जियानी ने आरोप लगाया कि राजपथ पर योग एक सरकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। जियानी का आरोप है कि इस आयोजन खास धर्म का प्रचार किया गया जिसमें ऊं का उच्चारण और खास मंत्रों का जाप किया गया।

जियानी ने कहा इन शिकायतों को लेकर मैं कोर्ट जाऊंगा यह संविधान का उल्लंघन है. पूरी दुनिया भले ही योग को लेकर खुशी मना रही हो लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं। जिस तरह से योग में एक खास धर्म के मंत्रों का उच्चारण हुआ वह सीधे- सीधे संविधान का उल्लघंन है। भले ही इसे पूरी दुनिया कर रही हो लेकिन मैं योग नहीं करता। हां इससे मंत्र और सूर्य नमस्कार जैसी चीजें हटा दी जाए तो मैं इसे कसरत के रूप में कर सकता हूं। गौरतलब है कि जिलानी बाबरी मस्जिद की एक्शन कमिटी में मुस्मिल पक्ष के वकील हैं।

error: Content is protected !!