पर्रिकर के खिलाफ ईसी में शिकायत

manohar parrikarनई दिल्ली । मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं । कांग्रेस ने पहले वसुंधरा, सुषमा, स्मृति और पंकजा को घेरा अब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को निशाने पर ले लिया है। पर्रिकर के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्यसभा के लिए चुने जाते वक्त पर्रिकर ने अपने हलफनामे में एक एफआईआर की जनकारी नहीं दी थी।�
कांग्रेस ने गुरूवार को आरोप लगाया कि मनोहर पर्रिकर ने राज्य सभा से निर्वाचिक होने के लिए दिए गए हलफनामे में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की बात छिपाई है। हलफनामे में अधूरी जानकारी देने पर कांग्रेस पर्रिकर के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई और आयोग से इस मामले की शिकायत की है। गौरतलब है कि पर्रिकर लखनऊ से भाजपा के राज्य सभा सांसद हैं। केंद्र सरकार में रक्षा मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी मिलने से पूर्व गोवा के मुख्यमंत्री थे।

error: Content is protected !!