बनजारी में राजस्व लोक अदालत से ग्रामीण लाभान्वित

beawar samacharब्यावर, 25 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत टॉडगढ़ क्षेत्रा की बनजारी ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सानिध्य में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरार्न्तगत बनजारी पंचायत वासियों के विविध लम्बित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण होने से जरूरतमंद ग्रामीण लाभान्वित हुए।
एसडीएम के अनुसार बनजारी राजस्व लोक अदालत दौरान रीडर अनुपम सिंह की टीम द्वारा इस पंचायत से संबंधित पुराने कुल 13 प्रकरण में से 3 प्रकरण निस्तारण की कार्यवाही की गई तथा धारा-136 के 108, धारा-88 का एक एवं इज़राय संबंधी 2 प्रकरण निपटाये गये।
टॉडगढ़ तहसीलदार जीआर बैरवा ने बताया कि नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार एवं संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक की देखरेख में हलका पटवारी श्री बजरंग समेत राजस्व पटवारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही कर लोक अदालत शिविरान्तर्गत 152 नामान्तरणकरण, 104 खाता / फर्द दुरूस्ती एवं 2 सीमा ज्ञान प्रकरण, 30 राजस्व नकलें एवं धारा-183 का एक तथा अन्य 51 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित कर आपातों का बाड़िया को नया राजस्व ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव लिया।
राजस्व लोक अदालत शिविर में बनजारी पंचायत सरपंच श्रीमती रोशनी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह व प्रवीण सिंह, पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल एवं अभिभाषक चन्द्रविजय सिंह ने ग्रामीणों एवं राजस्व टीम को सकारात्मक सहयोग प्रदान किया ।
–00–
सुहावा ग्राम में राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 25 जून। सुहावा पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार 26 जून को ग्रामीणों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत लगायी जाएगी। पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी एवं सुहावा पंचायत क्षेत्रा वासियों को सलाह दी है कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सुहावा ग्राम में आयोजित होरही राजस्व लोक अदालत में भाग लेकर घर आई गंगा का फायदा उठाना न भूलें।
–00–
ब्यावर में 9 एम.एम.बारिश
ब्यावर, 25 जून। गुरूवार दिन में ब्यावर शहर में करीब 9 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ओ0पी0 मिश्रा ने बताया कि आज ब्यावर सिंचाई कार्यालय में 9 एम.एम.बारिश हुई ।

error: Content is protected !!