बच्चों ने दिए प्रश्नों के उत्तर, जीते इनाम

DSC_0217 copyहोशंगाबाद। 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत क्विज (प्रश्नोत्तरी) का आयोजन नगरीय निकाय द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं कालेज स्तर पर किया गया। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर की टीम में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला बालागंज एवं सांत्वाना पुररूप्र दो में पं.रामलाल शर्मा एवं शसकीय प्राथमिक शाला रेवागंज रहीं। इन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपए एवं दो सांत्वना पुरस्कार 500 रूपए के रूप में माध्यमिक विद्यालय स्तर पर प्रथम पुरस्कार सर्वाइट कांवेट स्कूल की टीम तथा दो सांत्वना पुरस्कार के लिए सेंटपाल विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय बालागंज को प्रथम पुरस्कार 3000/- हजार रूपए एवं दो सांत्वना पुरस्कार राशि 1000/- के दिए जाएंगे।
इसी तरह उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार शांति निकेतन विद्यालय तथा सांत्वना पुरस्कार दो टीम उत्कृष्ट विद्यालय एवं सरवाइट विद्यालय को क्रमश: प्रथम पुरस्कार राशि 5000/- रूपए तथा दो सांत्वना पुरस्कार 1500/- के रूप में दिए जाएंगे।
कालेज स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7000/- गृहविज्ञान कालेज महाविद्यालय तथा सांत्वना दो पुरस्कार सीवी रमन, बीएड कालेज तथा नर्मदा महाविद्यालय को 1000/- रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसकी तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रश्न पूछे गए।
कचरा फैंकने वालों पर हो जुर्माना
कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने स्वच्छ भारत अभियान के मूल उद्देश्य के विषय में पूछा। इस पर प्रतियोगियों टीम ने उत्तर दिया कि क्लीन इंडिया। इस पर नपाध्यक्ष ने सभी प्रतियोगियों से क्लीन होशंगाबाद को बनाने में सहयोग देने की अपील की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवनकुमार सिंह ने प्रतियोगियों से एसबीएम का पूरा नाम पूछा। इस पर प्रतियोगी टीम ने जबाव दिया- स्वच्छ भारत मिशन। इस दौरान बच्चों ने प्रस्ताव रखा कि कोई गंदगी करता है उस पर जुर्माना किया जाना चाहिए।
नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी। तथा राष्टÑपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। आप सब छात्र-छात्राएं नगर के नागरिक वार्ड पार्षद गण, नागरिकगण, मीडियाकर्मी बंधु एवं अभीर से लेकर गरीब तक स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वच्छ होशंगाबाद मिशन में सहयोग कर होशंगाबाद को क्लीन सिटी बनाएंगे। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, पार्षद पंकज पांडे, दीपक पालीवाल, पार्षद सभापति ने भी प्रतियोगियों से प्रश्न पूछे। इस मौके पर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पवन कुमार राय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवनसिंह तथा स्कूल कालेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन आयोजन प्रभारी शिवानंद सोनी ने आभार व्यक्त किया।
बनाए ब्रांड एम्बेसटर
प्रतियोगिता के दौरान विजयी छात्र छात्राओं की टीम बनाकर उन्हें स्वच्छ होशंगाबाद मिशन के ब्रांड एम्बेसटर बनाए जाएंगे। जिनके माध्यम से होमसाइंस कालेज की छात्रा शिवांगी रावत, वैशाली तिवारी सहित अन्य चार छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
————–
आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत हुई प्रतियोगिता।
होशंगाबाद। आंगनबाड़ी चलो अभियान अंतर्गत सेक्टर 4 के सोना मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में पेंटिंग निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य मोहनलाल गौर द्वारा बताया कि इस तरह के आयोजन बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होते हैं। साथ ही महिला बाल विकास द्वारा आयोजित यह गतिविधि अभिभावकों एवं जनसमुदाय में आंगनबाड़ी की सेवाओं में प्रचार प्रसार एवं लाभ उठाने के लिए सहायक हैं। पर्यवेक्षक सुचित्रा राजावत द्वारा बताया गया कि चित्रकलां आंगनबाड़ी चलो अभियान,, निबंध कुपोषण से बचाव एवं निदान एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री गौर, संचालक वंदना गौर, प्रभारी शिक्षक सारिका मीना, क्षमा चौधरी, कैलाश राजपूत, पर्यवेक्षक सुचित्रा राजावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना गोवेले एवं अन्य शिक्षक गणों का सहयोग रहा।
—————–
मंगल दिवस मनाया
होशंगाबाद। वार्ड 31 की आंगनबाड़ी केंद्र 3 में मंगलवार को बच्चों का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बच्चों ने भी जमकर उत्सव मनाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा गोहले ने बताया कि इस अवसर पर सोमनाथ, प्रज्ञा, हेमंत, शिशिर, भूमिका, हिमांशू एवं सौरभ का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद एवं नागरिक गंगा यादव, रजनी यादव सहित गौरी यादव मौजूद थे।

error: Content is protected !!