चिकित्सालय स्टाफ राजकीय दायित्व को अंज़ाम दें

beawar samacharब्यावर, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर-जोन, अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय परिसर स्थित सभागार में पीएमओ एवं एमआरएस सचिव डॉ0 प्रमोद पोरवाल, उप नियंत्राक डॉ0के0के0चौहान, डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0 पी0के0जैन, नर्सिंग अधीक्षक पी0आर0 वर्मा , एएओ मुकेश पाण्डे सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों एवं एमआरएस सदस्यों के संग बैठक दौरान कहा कि इस राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साकर्मी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं मुस्तैदी के साथ जन हित में अपने राजकीय दायित्वों को अंज़ाम दें ताकि चिकित्सालय में आने वाले जरूरतमंद पीड़ितों एवं मरीज़ों समय पर राहत मिलें।
ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने चार जिलों से जुडे़ राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त निदेशक के साथ चर्चा एवं विचार विमर्श में भागीदारी निभायी। पीएमओ एवं एमआरएस सचिव डॉ0 प्रमोद पोरवाल सहित चिकित्साधिकारियों के अनुरोध पर विधायक श्री रावत ने एम्बूलेन्स मारूति ईको वैन हेतु विधायक कोटे से करीब 4 लाख रूपये का आर्थिक सम्बल दिलवाने की बात कही। जिसका कर्तल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। बैठक दौरान इस चिकित्सालय में चिकित्सकों सहित स्टाफ की कमी के बारे में तथा विधायक श्री रावत द्वारा ग्रामीण अंचल से जुड़े कुछ विभागीय मसलों की ओर संयुक्त निदेशक का ध्यान दिलाया गया ।
बैठक में चर्चा के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ0 गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि एमआरएस का गठन ही विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन की दृष्टि से किया गया है। अतः एमआरएस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ब्यावर में व्यवस्थाओं में सुधार हेतु समुचित कदम उठाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ चाहें वह सरकारी हों या अनुबंधित उनके आर्थिक हितों का समुचित ध्यान रखना होगा ताकि वह पूरी मेहनत एवं मनोयोग के साथ अपनी सेवाएं देने हेतु अभिप्रेरित होता रहें।

द्वितीय किश्त भुगतान हेतु निजी विद्यालय अविलम्ब जानकारी बीईईओ कार्यालय को दें
ब्यावर, 22 जुलाई। बीईईओ जवाजा द्वारा जवाजा ब्लॉक के निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां आरटीई के तहत 25 प्रतिशत निशुल्क अध्ययनरत छात्रों की सत्रा 2014-15 की द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु वे प्रथम किश्त का उपयोगिता प्रमाण पत्रा एवं क्लेम बिल की प्रति अविलम्ब बीईईओ जवाजा कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।
एडीशनल बीईईओ पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि जवाजा ब्लॉक में कई निजी विद्यालयों ऐसे हैं, जिन्होंने उक्त अपेक्षित जानकारी अभी तक बीईईओ कार्यालय को नहीं भिजवायी है, अतः उन्हें पुनः निर्देशित किया जा रहा है ताकि द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना सम्भव हो सकें।

error: Content is protected !!