शराब बंदी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए: ब्रह्मानंद राजपूत

brahmanand rajpurtआगरा। आगरा में वयोवृद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चिम्मनलाल जैन के शराब बंदी को चलाये जा रहे आंदोलन का अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसम्पादक ब्रह्मानंद राजपूत ने समर्थन किया।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसम्पादक ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि उत्तर प्रदेश में शराब की उपलब्धता बहुत आसान है। इतनी कि नाबालिग लड़के भी उसे आसानी से हासिल कर लेते हैं। किसी को भी शराबी पिता, पुत्र और पति अच्छा नहीं लगता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिम्मनलाल जैन नशे की लत से टूटते परिवारों को बचाने और युवाओं को इससे दूर रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनके आंदोलन का आगरा के प्रत्येक महिला, युवा और बुजुर्गो को समर्थन करना चाहिए और शराब बंदी के लिए सरकार पर दवाब बनाना चाहिए। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि २ अक्टूबर २०१५ गांधी जयंती के अवसर पर आगरा के प्रत्येक व्यक्ति को जो शराब पीता है उनको शराब को न पीने का संकल्प लेना चाहिए। और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिम्मनलाल जैन के आंदोलन को समर्थन देना चाहिए। जिससे कि सरकार का इस और ध्यान आकर्षित हो सके।

error: Content is protected !!