अनाम फिल्म का मुहूर्त

IMG_20150930_154933IMG_20150930_155107मुम्बई 3 अक्टूबर/ संगीत फिल्म स्टूडियो की प्रस्तुति और दीपक एन्टरटेनमेन्ट के बेनर तले प्रोडक्शन नम्बर 2 निर्माता श्री किशोर जांगिड द्वारा निर्मित और लेखक निर्देशक रमेश मोदी के निर्देशन में बनने जा रही हिंदी फिल्म अनाम का मुहूर्त आर्थर रोड जेल के सामने भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण मे फिल्म ” पीपली लाईव ” फेम नथ्था ( ओमकार दास ) पर फिल्माया गया । फिल्म के सह निर्माता दीपक कुमार जांगिड ने बताया कि मुंबई में हुए देश के सबसे बडे गणेशोत्सव विसर्जन के दौरान हुए मुहूर्त पर श्री विश्वकर्मा मन्दिर और गणेश विसर्जन के लिए निकली शोभायात्राओं के दौरान फिल्म के गीत के दृश्य फिल्माये गये और मुम्बई चोपाटी पर समुद्र मे किये जा रहे गणपति के विसर्जन के साथ फिल्म के नायक प्रांझल श्रीवास्तव के उपर भी कई दृश्य फिल्माए गये । किशोर जांगिड द्वारा निर्मित एवं रमेश मोदी के निर्देशन मे फिल्म की शूटिंग लगातार तीन दिनों तक मुम्बई के मडआई लेण्ड के बंगले मे की गई है तथा फिल्म मे सोहन मास्टर व मुख्य खलनायक के लिए राज जांगिड को लिया गया है । फिल्म के संगीतकार है श्रवण राठौड़ (नदीम श्रवण) , प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडेकर, रूपकुमार राठौड , उदित नारायण , कविता कृष्णा मुर्ति , अल्का याज्ञनिक, जावेद अली आदि ।कैमरामैन विजय तस्वीर तथा बलजीत गोस्वामी है । मुहूर्त के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा एकीकरण अभियान मुम्बई के प्रदेश संचालक शिवलाल सुथार, श्री विश्वकर्मा धाम भायदंर के उपाध्यक्ष सेसमल परमार , विरजी सोलंकी , वगताराम सुथार , विजय जांगिड, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । दीपक जांगिड ने बताया की फिल्म की शूटिंग मुम्बई के बाद अगले माह से राजस्थान के झून्झुनू जिले के शहर मण्डावा , पिलानी , बग्गड, वृन्दावन भडुंदा कला तथा मेवाड़ उदयपुर व भीलवाडा एवं अहमदाबाद के संगीत फिल्म स्टूडियो मे की जायेगी ।

error: Content is protected !!