मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक विकाश के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन मगरमच्छ अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह मे नागौर के तस्कर को अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 250 ग्राम गाजा सहित गिरफतार किया गय थानाधिकारी दरगाह भीखाराम काला को सुचना मिली की नागौर से आया हुआ तस्कर जाहगीर कुरैषी गाजा लेकर खडा है जिसने थानाधिकारी भीखाराम काला सउनि0 विजयसिह , फारूख के त्वरित कार्यवाही कर छापा मार कर उक्त व्यक्ति जिसका नाम जाहगीर कुरैषी पुत्र मोहम्मद अली जाति कुरैषी उम्र 44 साल गाव हरसोर थावला जिला नागौर .है उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद की। उक्त तस्कर प्रत्येक छठी शरीफ व जुम्मे से पुर्व दरगाह में आता था तथा यहा पर मेहमानो व खादीमो में मादर्क पदार्थ की सप्लाई करता था इसके पकड में आने के कारण अजमेर में मादर्क पदार्थो के व्यापार पर लगाम लगने की संभावना है। तस्कर के स्थानीय नेटवर्क का पता किया जावेगा। पुलिस थाना दरगाह द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया ।
राज कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के संबंध मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस थाना मदनगंज मे विधुत निगम वितरण लि. सहायक कार्यालय किषनगढ के अधिकारी मय स्टांफ के द्वारा उपखंड अधिकारी किषनगढ एवं पुलिस जाप्ते की मौजूदगी मे कृष्णापुरी की आबादि क्षेत्र की लाईन षिफटिंग का कार्य बाद दोपहर कर रहे थे। इसी दौरान तीन व्यक्ति अचानक जेसीबी के पास आकर विधुत वितरण के कार्य मे व्यावधान उत्पन्न करने लगे। इस पर जाप्ते द्वारा उनको काबू किया। प्रीयंका नेवला पत्नी दीपक कुमार नेवला उम्र 23 साल जाति मीणा निवासी प्लाट 62 नृसिंग विहार जगतपुरा जयपुर हाल कनिष्ठ अभियंता पांवर हाउस किषनगढ जिला अजमेर द्वारा राज कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के संबंध मे उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर मुकदमा नं. 296/15 धारा 332,353 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान एसआई हनुमान सहाय द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण मे आरोपी 1. षिवजी राम पुत्र बालूराम उम्र 35 साल जाति धोबी निवासी मझेला रोड मदनगंज 2. द्वारका प्रसाद पुत्र किषन गोपाल जाति ब्राहमण उम्र 66 साल निवासी उंटडा रोड मदनगंज 3. हीरा लाल पुत्र सत्यनारायण जाति ब्राहमण उम्र 43 साल निवासी षिवाजी नगर मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार किया गया है।

सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना अलवर गंेट मे राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी पालबीछल अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै नसीराबाद जाने के लिए मार्टिण्डल ब्रिज तिराहे पर खडा था मेरे मौहल्ले के लोग भी ख्डे थे उस समय मेरे मेरे पिताजी शहर जाने के लिए पुल क्रॉस कर रहे थे तभी एक एक्टिवा के चालक द्वारा मेरे पिताजी के टक्कर मार दी जिससे मेरे पिताजी के सिर मे चोट लगने के कारण मैने औटो रिक्शा मे ले जाकर जेएलएनएच भर्ती करवाया जिनकी दौराने ईलाज मृत्यु हो गई कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 260/15 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज किया गया ।

महिला पांच बच्चो सहित दस्तयाब
पुलिस थाना पुष्कर में के मु0नं0 216/15 धारा 363,366 भादस मे भगवैया नीतू पत्नी ताराचन्द जाति रेगर उम्र 45 साल निवासी पावर हाउस की ढाणी गनाहेडा पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को दस्तयाब किया गया। जिसके साथ उसके पांचो लडके लडकिया 1.गंगा उम्र 20 साल 2.ममता उम्र 18 साल 3.गणेश उम्र 12 साल 4.अर्जुन उम्र 7 साल 5.अंजली उम्र 5 साल को प्रकरण हाजा मे दस्तयाब किया गया। उक्त महिला करीब दो माह पूर्व अपने घर से बिना बताये चली गई थी तथा वर्तमान मे नागौर मे किराये के मकान मे रह रही थी। जिसे पुलिस ने काफी मेहनत व लगन से कार्य कर पता लगाया तथा आज महिला अपने बच्चो के साथ थाने पर उपस्थित

अवैध शराब सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब बेचने वालो की धरपकड के अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी सउनि0 ओमप्रकाश जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये चांग गेट पहुचा जहा मुखबीर खास ने ईतला दी कि गहलोत कॉलोनी पुलिया के पास एक व्यक्ति जो प्लास्टिक के कट्टे में शराब भरकर बेचने की फिराक में बैठा है, आदि ईतला से हमराही जाप्ता को अवगत कराकर उक्त स्थान पर खडे व्यक्ति को हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर उक्त व्यक्ति को पकडा और कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें 62 पव्वे देशी शराब पाई गई। जिसके बारे में लाईसेंस एवं परमिट के बारे में पूछा तो कुछ भी नही बताया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम अली मौ. उर्फ मोला पुत्र हुसैन जाति- मुसलमान उम्र- 30 साल निवासी – निवासी- जमालपुरा ब्यावर का होना पेश कर मु.नं. 734/15 धारा 19/54 रा.आ. एक्ट मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी में उनि0 महफूज अहमद जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये अजगर बाबा के थाने के पास पहुचे जहा मुखबीर खास ने ईतला दी कि एक व्यक्ति जिसने नीले रंग की जीन्स व काली टी शट पेन्ट पहने हुये, जो गोविन्दपुरा बाईपास की पुलिया पर अपने हाथ में प्लास्टिक के कट्टे में अग्रेंजी शराब बीयर भरकर बेचने की फिराक में बैठा है, आदि ईतला से हमराही जाप्ता को अवगत कराकर उक्त स्थान पर खडे व्यक्ति को हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर उक्त व्यक्ति को पकडा और कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें 24 बोतले बीयर की पाई गई। जिसके बारे में लाईसेंस एवं परमिट के बारे में पूछा तो कुछ भी नही बताया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम सुरेश पुत्र शम्भू सिंह जाति- नाईक उम्र- 29 साल निवासी – पृथ्वीराज कॉलोनी सेंदडा रोड ब्यावर का होना बताया।मौके की कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तार कर मु.नं. 715/15 धारा 19/54 रा.आ.अ. में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना दरगाह के उप निरीक्षक कानाराम को सुचना मिली की मधुशाह गली में रामगंज का एक व्यक्ति जो ड्राई डे के दिन रामगंज से यहा आकर शराब बेचने के फिराक मे बैठा है। जिस पर उप निरीक्षक कानाराम हरि मोहम्मद व सुभाष को हमराह लेकर त्वरित कार्यवाही कर छापा मार कर सलीम पुत्र याकुब अली जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी जवाहर की नाडी चन्द्रवरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार कर कटटे में रखे 45 पव्वे देशी शराब के बरामद कर जप्त किये गये जिस पर पुलिस थाना दरगाह द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना श्रीनगर में स.उ.नि0 कुलदीप सिह ,सांवरलाल , रामकिषन, कमल ,किषोर के द्वारा दौराने गस्त थाना क्षेत्र के बीर रोड ग्राम गुदली में केबिन पर कैलाष पुत्र नारायण जाति रेगर उम्र 50साल निवासी रायगढ बीर पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर को अवैध रूप से 47 पव्वे देषी सादा षराब बेचते हंुए गिरफतार कर थाना मु.न. 96/2015 धारा 19/54 राज. आबकारी अधि.मे दर्ज किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर पांच व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी में उनि0 महफूज अहमद जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये छावनी रोड पहुचा जहा एक टैम्पो तेज आवाज में टेप बजाते हुये आ रहा था जिसे ईशारा देकर रूकवाया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम रोशन पुत्र साजन चीता उम्र 33 साल निवासी – चीतों का बाडिया मंडिया थाना ब्यावर का होना बताया। सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने की हद में आने पर मौके की कर मु.नं. 730/15 धारा 4/6 ध्वनि प्र.अधि. में दर्ज कर किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी में उनि0 बाबूलाल जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये भगत चौराहा पहुचा जहा एक टैम्पो तेज आवाज में टेप बजाते हुये आ रहा था जिसे ईशारा देकर रूकवाया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम बबलू पुत्र कन्हैयालाल सांसी उम्र- 24साल निवासी – सांसी बस्ती छावनी बवर थाना ब्यावर का होना बताया। सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने मु.नं. 731/15 धारा 4/6 ध्वनि प्र.अधि. में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी उनि0 बुधाराम जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये ऐ.के.एच. ब्यावर पहुचा जहा एक टैम्पो तेज आवाज में टेप बजाते हुये आ रहा था जिसे ईशारा देकर रूकवाया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत उम्र- 21 साल निवासी – बायला थाना ब्यावर सदर ब्यावर का होना बताया।सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने की हद में आने पर मु.नं. 732/15 धारा 4/6 ध्वनि प्र.अधि. में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी उनि0 सुखराम जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये पार्श्वनाथ अस्पताल ब्यावर पहुचा जहा एक टैम्पो तेज आवाज में टेप बजाते हुये आ रहा था जिसे ईशारा देकर रूकवाया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम शिव काठात पुत्र सायर काठात जाति- मेहरात उम्र- 24 साल निवासी निवासी लालपुरा थाना सेंदडा रोड ब्यावर का होना बताया।सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने की हद में आने मु.नं. 733/15 धारा 4/6 ध्वनि प्र.अधि. में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना सावर में सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा अपने वाहन मे तेजगति से लाउड स्पीकर चलाने पर उसके वाहन को जप्त किया जाकर लाउड स्पीकर व मेमोरी कार्ड को जप्त कर वाहन चालक को गिरफतार किया गया तथा थाना हाजा पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा नम्बर 153/15 धारा 4/6 ध्वनी प्रदुषण अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

अज्ञात मृतक महिला के वारिसान का पता नहीं चलने पर किया दाह संस्कार
पुलिस थाना मसुदा में भोजराज पुत्र प्रेमा जी जाति बैरवा उम्र 29 साल निवासी कानपुरा जाटाना थाना मसूदा अजमेर ने सीएससी मसूदा पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की ग्राम बेगलियावास में एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीबन 60 साल जो करीब 10 वर्षो से गांव मे लावारिस रह रही थी। जो दिमाग से विकृत थी, जिसके नाम पते हम नही जाने है, बजे अज्ञात कारणो से मृत्यु हो गई है। जिस पर मर्ग नं 31/15 दर्ज कर धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जॉच शुरू की गई व लाष सी एच सी मसूदा चीरघर में रखवाई गई थी व वारिसान की तलाष हेतु दैनिक समाचार पत्रों व जरिये ईमेल वारिसान की तलाष बाबत मैसेज किया गया लेकिन तक वारिसान का पता नही चलने पर आज उक्त अज्ञात महिला का गांव वालो की मोजदूगी में हैडकानि 24 मानसिंह द्वारा हिन्दु रिति रिवाज से दाह संस्कार किया गया ।

फरहाना बानो की गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन में जलालुदीन पुत्र ताहिर हुसैन जाति मुसलमान निवासी व्यापारी पीसांगन पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि रात को मेरी बहिन फरहाना बानो बिना बताये कही चली गई है जिसकी ष्षादी आज से 6 वर्ष पुर्व बस्सी निवासी गुलाम पुत्र मोहम्मद आमीन के साथ हुई थी । फरहाना की काफी तलाष की मगर नही मिली आदि रिपोर्ट पर एम पी आर 9/15 मे दर्ज कर तलाश जारी है।

दुर्घटना का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी में किषन गोपाल पुत्र सुखदेव जाति धाकड उम्र 36 साल निवासी बीजवाड पुलिस थाना देवली जिला टोेंक ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि ग्राम मोलकिया के पास ट्रेक्टर चालक द्वारा अपने ट्रेक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की मोटरसाईकिल के टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के गम्भीर चोटे आई। आदी रिपोर्ट पर मु0नं0 551/15 धारा 279,337 आईपीसी में दर्ज किया गया।

पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना पीसांगन मंे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर पुष्कर बार एसोशियन के सदस्य ओमप्रकाश गुर्जर व कन्हैयालाल सहू क्रमिक अनशन पर बेठे है 10 ए एम से कल 10 एम तक बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।

पानी मे डुबने से मुत्यु होना
पुलिस थाना सरवाड मंे मृतक कमल पुत्र सुवा जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी कुम्हार मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर की खैत के कुए मे गिरने से पानी मे डबने से मृत्यु होने पर मर्ग नं.21/15 दिनांक 04.10.205 दर्ज किया गया ।

धोखाधडी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवर गंेट मे जेएम 6 अजमेर के न्यायालय से एक इस्तगासा अन्तर्गत 156(3) सीआरपीसी का थाना पर इस आशय का प्राप्त हुआ प्रार्थी आयुश भार्गव निवासी पंचशील अपरिवादी पियुश निवासी उपाध्यानगर को एक मिनरल वाटर बनाने पैकिंजिग हेु पालरा रिको एरिया किराये पर दिया था जिसमे पाईप फिटिग व खिडकियॉ व डेकेरेशन का कार्य करता है व अन्य विधुत संबंधी कार्य करता है प्रार्थी ने अभियुक्त से एक अनुबन्ध कर 80,000 रूपये देकर घरेलु काम करवाने हेतु अनुबन्ध किया जिसका पैसे लेने के बाद अप्रार्थी ने काम करने से मना कर दिया अनुबन्ध के अनुसार काम करने से मना कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी की मुकदमा नम्बर 261/15 धारा 420,406 भादस मे दर्ज किया गया

मिषन मदमस्त मे 141 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गांधीनगर 1, श्रीनगर 1,ब्यावर सिटी 3,मांगलियावास 6, आदर्षनगर 2,जवाजा 1,मसुदा 5,पुष्कर 2मदनगंज 2, क्रिंष्चनगंज 11, रूपनगढ 1, रामगंज 2,भिनाय 2, नसीराबाद सदर 1,सिविल लाईन 4ब्यावर सदर 4,,कुल,48 510 कि कार्यवाही में थाना, जवाजा 4,,मांगलियावास 1,सरवाड 2,रूपनगढ 2,कुल 09 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में थाना गांधीनगर 3,दरगाह 6, आदर्षनगर 4, मदनगंज 1,क्रिंष्चनगंज 3, रामगंज 2 भिनाय 2सिविल लाईन 3,,कुल 36 , अन्य पुलिस एक्ट मे थाना श्रीनगर 4, दरगाह 4,बान्दरसिदंरी 2 रामगंज 2,,कुल 12

षांति भंग मे 27 गिरफ्तार
थाना,,गांधीनगर 1,मांगलियावास 1,सावर 2,आदर्षनगर15,मसुदा
4,पुष्कर 2,रामगंज 2,
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना दरगाह 1, कुल 01
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना दरगाह
1,ब्यावर सिटी,1, श्रीनगर 1,कुल 03
4/6 आरएनसी एक्ट मे थाना
ब्यावर सिटी 4,सावर 1,सावर 1, कुल 05

error: Content is protected !!