पूज्य सिंधी जनरल पंचायत का दिपोत्सव मिलन सम्पन्न

डायलेसिस मशीन लगेगी गृह उद्योग स्थापित होंगे, असक्षम वर्ग की होगी मदद
DSC_8099DSC_8157मंदसौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी जनरल पंचायत बैनर तले समाज का दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। १३ नवम्बर १५ की शाम मॉ अम्बा पेलेस में आयोजित वृहद ११ वे इस मिलन समारोह में दोनों प्रमुख दलों के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेताओं सहित युवा नेता तथा समाज सेवियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के सामने, दीप प्रज्वलन कर किया गया। समरोह की इस बेला के अगले पड़ाव मेें मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
इनका कहना…
सिंधी समाज ने अपने परिश्रम के बल पर देश में अलग पहचान बनाई है। भारत ही नहीं दुनिया के १६५ देशों में सिंधी समाज के लोग प्रतिनिधित्व कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है। सेवाके क्षैत्र में भी समाज के लोग आए है। सेवा दे रहे है डा डी डी संगतानी यहीं नहीं पप्पु चन्दवानी के सुपुत्र ने एम बी बी एस कर समाज में नाम रोशन किया है।
सुधीर गुप्ता, सांसद
सिंधी समाज के लोग सींध से विभाजन के दौरान आए, लेकिन अपने पुरूषार्थ व मेहनत के दम पर देश में अपना स्थान बनाया। समाज की पहचान बनाई। मेल मिलाप से ही सुख के क्षण बढ़ते है तथा दुख कम होता है।अंत में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं
श्रीमती कूसुम गुप्ता,अध्यक्ष नगर पालिक मंदसौर
त्यौहार से ही हमारा देश भारत कहलाता है, दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जिसमें कई बड़े छोटे त्यौहार मनाएं जाते है। त्यौहार देश को खुशहाल बनाते है। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
श्रीमती प्रियंका गोस्वामी अध्यक्ष, जिला पंचायत मंदसौर
हम सभी भारत केे वासी है, सभी अपने कर्तव्य का पालन करें। सिंधी समाज पुरूषार्थी समाज ही नहीं प्रतिभा ज्ञान से सम्पन्न समाज है, हमें अपने साथ साथ परिवार, शहर तथा देश की उन्नती को ध्यान में रख कार्य करना चाहिये। हमारे कार्य ऐसे हो जिससे हमारे शहर में शांति तथा अमन चेन बना रहे।
प्रकाश रातडिय़ा अध्यक्ष जिला कांग्रेस मंदसौर
इनके अलावा पूर्व नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, भाजपा नेता गजराज जैन, जि.पं. सदस्य निहालचंद मालवीय, जनपद मल्हारगढ़ अध्यक्ष निर्मला जैन मंडल अध्यक्ष नरेश चंदवानी, भाजपा नेता अजय सिंह चौहान, भाजपा नेता अनिल कियावत, भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल कांग्रेस नेता राजेश रघुवंशी, सोमील नाहटा प्रतिक डोसी, अनिल संचेति डॉन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने भी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज अध्यक्ष मोहन भाई रामचंदानी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की और समाज के लोग अग्रसर हो रहे है।
अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन…
मंचासीन अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गोस्वामी, नपा अध्यक्ष श्रीमती कूसुम गुप्ता, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शरद जैन, मंडल अध्यक्ष नरेश चन्दवानी, जि.पं. सदस्य निहालचंद मालवीय शरद भाजपा नेता गजराज जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, भाजपा नेता अजय सिंह चौहान भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल, युवा नेता अनिल कियावत, योगेश गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा, कांग्रेस नेता अनिल संचेति डॉन, सोमील नाहटा, राजेश रघुवंशी प्रतिक डोस, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष मोहन रामचंदानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत संरक्षक हरिश चन्दवानी (बल्लू भाई), पूज्य सिंधी जनरल पंचायत महासचिव मोहन साधवानी, पू.सी. जनरल पंचायत पिपलिया मंडी रूपचन्द होतवानी, भाई बंध पंचायत अध्यक्ष नन्दू भाई आडवानी, डॉ सुरेश पमनानी, डा डी डी संगतानी, वरूण देव संचालन समिति अध्यक्ष प्रमोद ककनानी, भारतीय सिंधु समाज अध्यक्ष लक्ष्मण रायमलानी, लाडी लोहाणा सिंधी पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल लालवानी, पूर्व अध्यक्ष व इंका नेता पुरूषोतम (पप्पु) चन्दवानी,सिन्धु अराधना मंदिर के अध्यक्ष हेमु भाई बुलचंदानी, आसनदास सतीदासानी बाबा साहब, भारतीय सिंधु सभा महिला ईकाई ज्योति ककनानी, दुर्गा (जापानी) भावनानी आदि ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया।
डायलेसिस लगेगी लघु उघोग की घोषणा
अंतिम सफर का सामान नि:शुल्क…
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष मोहन रामचंदानी के अनुगृह पर श्री मोहन मेघनानी ने अपनी पुत्र वधु स्व ज्योति मेघनानी की स्मृति में डायलेसिस मशीन देने की घोषणा की। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से जरूरत मंद व गरीब, निर्धन लोगों का डायलेसिस न्युयनतम दरों पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है गंभीर बीमारियों में डायलेसिस करवाने हेतु जरूरत मंद मरीजों को इंदौर, उदयपुर आदि शहर को जाना होता है। जो बेहद खर्चिला जिससे गरीब तथा मध्यम वर्गी को आर्थिक संकटों से झूझना होता है।
समाज की मेहनती गरीब मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये पापड़ वड़ी अचार आदि खाद्य सामग्री निर्मित करने हेतु लघु उद्योग के स्थापना की घोषणा ईश्वर रामचंदानी ने जैन संत गौतम मुनि और मातुश्री भगवती देवी की प्रेरणा से की। श्री रामचंदानी ने इसके साथ ही गरीब और निर्धन व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार की सामग्री देने की घोषणा की।
श्री हरिश चन्दवानी बल्लू भाई ने घोषणा की कि अंतिम संस्कार के दौरान गरीब व आर्थिक रूप से असक्षम लोगों हेतु वे अंतिम संस्कार की लकडिय़ा मुहैया करवाएगे, इस हेतु जरूरत मंद व्यक्ति चंदन क्लाथ पर सम्पर्क कर सकते है।
ख्याति प्राप्त गायक भरत लखवानी की आर्के स्टो सरगम आर्के स्टा ने घोषणा की कि सिंधी समाज के प्रत्येक आयोजन में उनकी टीम श्री लखवानी के नेतृत्व में नि:शुल्क प्रस्तुती देगी।
इनका हुआ सम्मान…
भाई बंध पंचायत की खाकी कुईया पर स्थित जमीन पर रिसोर्ट भंडारा, झूलेलाल मंदिर तथा सांई बाबा के मंदिर निर्माण की घोषणा दुबई के नरेश भावनानी ने की थी। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के दीपावली मिलन समारोह में श्री नरेश भावनानी का सम्मान एवं स्मृति चिन्ह गिरिश भगतानी को अतिथियों ने दिया।
डायलेसिस मशीन की घोषणा करने वाले श्री मोहन मेघनानी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
श्री हरिश बल्लू भाई चंदवानी द्वारा अंतिम सामग्री की घोषणा करने पर आपका सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया, इसी कड़ी में दैनिक पाताल लोक संपादक ईश्वर रामचंदानी का सम्मान भी मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष आसनदास सतीदासानी द्वारा दिया जाने वाला पुरूस्कार दुबई में व्यवसाय करने वाले मंदसौर निवासी नरेश भावनानी को उनकी अनुपस्थिती में उनके प्रतिनिधि गिरीश भगतानी को दिया गया , स्मरण रहे यह पुरूस्कार निस्वार्थ सेवा करने वालो को दिया जाता हैं।
बादशाह भाई लालवानी अंडे वालों का सम्मान समाज में समर्पित भाव से प्रत्येक आयोजन में सेवाएं निरंतर प्रदान करने पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसी कड़ी में लक्ष्मण लालवानी द्वारा समाजिक कार्यो में सेवा भावना के चलते सम्मान किया गया।
बिन्नी ज्ञानानी का उल्लेखनीय सेवाओं के चलते मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री ज्ञानानी द्वारा पिछले लंबे समय से समाज जनों को समाज की गतिविधियों आयोजनों के संदेश नि:शुल्क एस एम एस करने तथा शोक संदेश प्रसारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

error: Content is protected !!