भाजपा के 20 मण्डलों में चुनाव प्रक्रिया 5 को

P1030299राजगढ़ – भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 5 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से जिले के 20 मण्डलों में एक साथ चुनाव प्रक्रिया प्रांरभ की जावेगी । इसमें मण्डल अध्यक्ष, सदस्य व जिला सदस्य की प्रक्रिया को पूर्ण किया जावेगा ।
उक्त बात भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास सारंग विधायकजी ने मण्डल निर्वाचन अधिकारियों/ सह अधिकारियों की बैठक में कही । यह बैठक नरसिंहगढ़ के हनुमान गढ़ी में देर रात तक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनन्दन शर्मा ने की । श्री शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत कहा कि इस जिले में 2183 सक्रिय सदस्य बने है जो चुनाव में भाग ले सकते है । उन्होने कहा कि जिले में हो रहे मण्डल चुनाव, शांतिपूर्वक होंगें । यह विश्वास हम सब की तरफ से श्री सारंग जी को देते है । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास सारंग ने मण्डल निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि चुनाव आपसी सामांजस्य, सहयोग हो। कार्यकर्ता , पार्टी, संगठन के दिशा निर्देशों का पालन एवं पार्टी एकजुटता का परिचय देते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका अदा करें । मण्डल स्थान जहॉ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होना है उसमें राजगढ़ मण्डल का चुनाव संस्कृति होटल, कालीपीठ का खोयरी मंदिर , खुजनेर का मांगलिक भवन में , पपड़ेल का नारदा मंदिर में , नरसिंहगढ़ का रेस्ट हाउस में , बोड़ा का अंधेरी बाग में , कुरावर का तीज बड़ली पर, तलेन का सतगुरू आश्रम में , खिलचीपुर का दांगी छात्रावास में , जीरापुर का डग बालाजी में , माचलपुर का जानकी धर्मशाला में , छापीहेड़ा का बालाजी मंदिर मंे , सांगरपुर का भाजपा कार्यालय में , गुलावता का हनुमान मंदिर मंे , पचोर का मा दयालु मंदिर पर , सण्डावता का नरसिंग मंदिर पर , ब्यावरा का भाजपा कार्यालय में , गादिया का गादिया में, सुठालिया का एम.एल.ए. कार्यालय में , पीपलहेला मण्डल का चुनाव अंजली लाल मंदिर ब्यावरा में होगा ।
जगदीश दास / जिला मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!