भगवान, शास्त्र और गुरू के प्रति भ्रम फैलाने का प्रयास

DSC07244गुना। पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के प्रमुख संत स्वामी गणेशानंद जी आज शुक्रबार का प्रात स्वतंत्रता पार्क की योग कक्षा में पहुचे। आपका स्वागत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हरीसिह यादव सहित अनेक लोगों ने किया ।
स्वामी गणेशानंद जी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते करते हुये कहा कि देश में इन दिनों भगवान ,शास्त्र और गुरूओं को विवादस्पद बनाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। जबकि ये निर्विवाद रहने चाहिये ऐसी परिस्थिती में हमें अपने अनुभव को सर्वोपरि मान कर विचार बनाना चाहिये अपने अनुभवों का आदर करना आना चाहिये । ज्ञान की उपासना करने से भ्रम दूर हो जाता हैं ।
आपने कहा कि अपने जीवन में दुख सहने के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये । दुख भगवान की राह बताता हैं इसका परिणाम सुख होता हैं। ईश्वर से हमेशा दुख सहने की शक्ति मांगना चाहिये । जो भी व्यक्ति योग करेगा वह दुख और सुख में समभाव रहने की शक्ति प्राप्त कर लेता हैं। आपने कहा कि ज्ञान और प्रकाश किसी भी तरह छुप नही सकेगा वह अपना प्रभाव जरूर दिखाता हैं । ज्ञान और गंन्दगी एक साथ नही चल सकते ज्ञान आते ही काम क्रोध लोभ मोह स्वतःकी गंदगी स्वतः ही अलग हो जाती हैं ।
इस मौके पर राज्यप्रभारी कृष्ण योगेन्द रधुवंशी, भारत स्वाभिमान प्रभारी गोविन्द दुबे जिला प्रभारी बाबूलायादव ,अशोक त्रिवेदी , महिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी, युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड, महावीर सिह तोमर रमाकांत चोबे डॉ एमके विश्वास , हरिओम राठौर,ओम प्रकाश शर्मा, के जी श्रीवास्तव ,विनोद बुनकर, आरसी शर्मा, गोविन्द पलिया प्रमुख थे
————————————-

संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय योग शिविर कुभंराज में आज प्रात साढे पांच बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें नगर की महिला एवं पुरूषों ने काफी संख्या में भाग लिया यह शिविर 3 दिसम्बर तक चलेगा । इसमें स्वामी रामदेव के प्रमुख शिष्य गणेशानंद जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह शिविर प्राःत 5.30से 7.30 तक श्री जगन्नाथ नामदेव धर्मशाला आयोजित हो रहा हैं। शिविर का शुभारंभ स्वामी जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। स्वामी जी ने राजीव दीक्षित द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और विदेशी वस्तुओं के छोडने का संकल्प दिलाते हुये स्वस्थ्य जीवन के लिये सहज ओर सरल योग कराये और आपने आहार नियंत्रण का जीवन मे महत्व भी बताया इस मौके पर तहसील प्रभारी गिरजेश तापडिया ने शिविर में भाग लेेने वालों का स्वागत किया वही आभार संगठन मंत्री रणछोड़ काबरा ने व्यक्त किया ।
शिविर के समापन पर आजादी बचाओं आन्दोलन एवं स्वदेशी आन्दोलन के प्रमुख राष्ट्रिय चिन्तक राजीव दीक्षित के शहदत दिवस पर पुष्पमालाओं से श्रृंद्वालजी अर्पित की गई इस अवसर पर राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ श्री कृष्ण योगेन्द्र रधुवंशी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री गोविन्द दुबे ,जिला प्रभारी श्री बाबूलाल यादव , युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ योग प्रशिक्षक प्रेम करोलिया गोविन्द पलिया तहसील सचिव गिरजेश कासट ,सह सचिव राजू काबरा , कोषाध्यक्ष आशोक सोनी,तहसील सह प्रभारी मनीष वशिष्ट सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे

Santosh Gangele

error: Content is protected !!