गाय की सेवा,संरक्षण,संकल्प के साथ लोंगों में फैला रहे भ्रम

damoh samacharदमोह/ गाय सेवा एवं संरक्षण की बात को लेकर कुछ तथाकथित संगठन लोगों को भ्रमित कर कार्य करने में लगे हुये हैं इनका उद्ेश्य इसके पीछे धन एवं जमीन को हडपने के अलावा कुछ भी नहीं दिखलायी देता है। एक जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के गौ सेवा प्रमुख पं.प्रभुनारायण उपाध्याय ने बतलाया कि कुछ तथाकथित लोग इसके लिये जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों में भ्रम पैदा करने में लगे हुये हैं। ज्ञात हो कि गौ सेवा प्रकल्प राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प है तथा अन्य जो हाल ही में सुर्खियां बटोरने के लिये आगे आ रहे हैं उनका इससे कोई संबध नहीं है। श्री उपाध्याय ने बतलाया कि जिले भर में अनेक जगहों पर गौ शालायें एवं शासकीय जमीने उसके लिये आवंटित की गयी थी जिसको हडपने का कुचक्र इस प्रकार के लोग कर रहे हैं। गौ सेवा के लिये आगे आने वाले सेवा भावी लोग इनके भ्रामक प्रचार में न आयें क्योंकि इनका उद्ेश्य गौ सेवा के अलावा कुछ और है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके अनुसांगिक संगठन अपने राष्ट्रोत्थान,व्यक्तिनिर्माण के लिये कार्य करते हैं धन,वैभव,यश के लिये नहीं। इन्होने बतलाया कि गत दिवस बडी देवी प्रंागण में हुआ कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का था जबकि एक विशाल हिन्दु गौ रक्षा समीति ने उक्त कार्यक्रम को अपना बतलाते हुये भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। इन्होने बतलाया कि आम जनमानस एैसे तथाकथित संगठन के लोंगों से सावधान रहें तथा यह भी स्पष्ट्र किया कि आज 27 दिसम्बर 2015 को सहकारी बैंक चौराहे पर होने वाला कार्यक्रम गौ सेवा प्रकल्प का नहीं है।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!