हिंसा और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रस्तरीय अहिंसावादी पार्टी का हुआ गठन

2016 के चुनावो में उतारेगी अपने प्रत्याशी
awp logo with leadersनई दिल्ली । देश में फैल रहे हिंसा और भ्रष्टाचार के खिलाफ अहिंसावाद के
पथ पर चल अहिंसा शासन स्थापित करने के लिए राष्ट्रस्तरीय अहिंसावादी
पार्टी का गठन पत्रकार एवं समाजसेवी कार्यकर्ता विनायक जैन (लुनिया) ने
अपने समर्थकों के साथ मिलकर किया। श्री विनायक ने बताया की आज देश में
चारों तरफ हिंसा / महिला यौन उत्पीडऩ और भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन फल फूल
रहा है और देश की तमाम पार्टी एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप में ही
इतनी मशगुल है कि उन्हें देश के जनता की इन जमीनी समस्यों के लिए काम
करने या सोचने का फुर्सत ही नहीं। एक तरफ देश में आतंकी हमले तेज होते जा
रहे हैं तो दूसरी तरफ घर में ही हिंसा पनप रही है, कुछ ही दिनों पहले
पश्चिम बंगाल के मालदा में जो भयानक हिंसा देखने को मिली उसका विस्तृत
रूप 2 दिन पूर्व में ही बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली हिंसा
भड़क उठी। आज अगर इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में
आतंकियों से ज्यादा घरेलू हिंसा विकराल रूप धारण कर लेगी. श्री विनायक ने
बताया कि हाल ही में एबीपी स्टार न्यूज़ के एक शोध में वर्ष 2008 में 26
नवम्बर को घटित हुए दर्दनाक आतंकी हमले के समय जिस समुद्री रास्ते से
आतंकी हमारे देश के आर्थिक राजधानी कहलाये जाने वाले मुंबई में घुस कर
मौत का नंगा नाच नाचे थे आज वहां की सुरक्षा व्यवस्था एक बहुत बड़ी
दुर्घटना को दावत देने के बराबर है. वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चुने गए समाजसेवी श्री अशोक लुनिया ने बताया की पार्टी केवल जनता की सेवा
एवं सुरक्षा के साथ अहिंसा के पथ पर चलते हुए हिंसा और भ्रष्टाचार के
खिलाफ जंग लडऩे के लिए गठित किया है। पार्टी में मुख्य तौर से विश्व
विख्यात तबला वादक संगीतकार आदित्य नारायण बैनर्जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
एवं समाजसेवी सोमेश पाण्डे कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है। पार्टी के
राष्ट्रीय महासचिव विनायक ने बताया कि देशभर से लाखो की तादात में समर्थक
पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं व पार्टी शीघ्र ही देश भर के समस्त राज्यों
में अपनी प्रदेश इकाई का गठन करेगी एवं इसी साल होने वाले चुनावो में
अपने प्रत्याशी भी खड़े करेगी.
विनायक लुनिया
महासचिव / मीडिया प्रभारी
08109913008

error: Content is protected !!