नव वर्ष महोत्सव धूमधाम से मना

vidisha samacharविदिशा,सनातन गौ धर्म सेवा समिति द्वारा क्रांति चौक पर नववर्ष महोत्सव बडी ही धूमधाम से मनाया गया। गुडी पडवा के पर्व पर प्रातःकाल सभी भक्तों द्वारा गणेश पूजन, पचांग पूजन किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा नए साल का स्वागत एक दूसरे को तिलक लगाकर किया गया। उसके पश्चात् समिति के अध्यक्ष पं0 गिरीश भार्गव द्वारा ब्राम्हण पूजन एवं पंचाग वितरित किए गए तथा समिति के संचालक पं0 पीलेश कृष्ण जी द्वारा सभी लोगो को संवत्सर फल सुनाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि इस संवत 2073 में सौम्य नाम संवत्सर है जिससे कि भारत में अन्न फल की उपज अच्छी होगी तथा वर्ष का राजा शुक्र होने से प्रचुर वर्षा से नदियों में जल की बढ़ोतरी तथा उपज में वृद्धि होगी। मंत्री बुध होने से स्त्रियां सांसारिक सुख भोगेगी। मसूर चना की मंहगाई होगी। कार्यक्रम में शंकरलाल शास्त्री, सुन्दर लाल दुबे, गिरीश भार्गव, वीर सिंह दांगी, सुल्तान बुदंेला, सुल्तान सिंह बुदेंला, महेश विश्वकर्मा, अजय कटियार, मोहन यादव, कैलाश यादव, वामन राव पेडपडे, भारत सिंह यादव, शैलेन्द्र सरवैया, रामलाल जी रघुवंशी, तुलसीराम यादव, संजय यादव मुख्य रूप से शामिल हुए।

error: Content is protected !!