बुन्देलखण्ड की समस्याओ के निवारण हेतु आज जंतरमंतर पर सत्याग्रह

12957483_10206276404972591_7043256191750906023_oदिल्ली [संतोष गंगेले ] जनता की आवाज बन कर -बुन्देलखण्ड की समस्याओ के निवारण हेतु आज जंतरमंतर पर सत्याग्रह व् भूख हड़ताल का 5 दिवसिये कार्यक्रम् का आयोजन सफलता पूर्वाक बुन्देलखण्ड विकास परिषद व् बुन्देलखण्ड राष्ट्रीय जन चेतना अभियान के साथ बुंदेलखंड की अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ हो रहा है आज के उपवास व् अनशन में महंत मुन्ना बाबा काली माता मंदिर वृनादावन अहिरवार हरदयाल कुशवहा अदिश जैन इस्तकार अहमद लल्लू सिंह गौर धनीराम हरिश्चचाँद पाल राकेश कुमार प्रकाश रैकवार ने हिस्सा ले रहे है इस सत्याग्रह उपवास और
अनशन का मुख्य उद्देश् बुंदेलखंड में सूखा अकाल से हो रही जीव जन्तुओ और मानव जीवन की आकल मौतों के साथ पलायन रोकने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था पर सरकार का ध्यान दिलाना है
बुंदेलखंड के लिए हो रहे आये दिन के धरना प्रदर्शनों को उचित ठहराते हुए कर्यक्रम् के संयोजक कवि हरदयाल कुशवाह ने कहा कि हमारे बुन्देली भाइयो के लिए अब एक और अंतिम मार्ग बचा है की वे अपने घर गाव छोड़ दिल्ली में लाखो नहीं करोडो की संख्या में आये और यहाँ बैठ कर देश को दिखाये की हम मर रहे है और हमारी मौतों पर राजनीति का खेल खेला जा रहा है
नव राज्य निर्माण महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राम कृष्ण देव तौमर की अध्यक्षता में ये अनशन क्रमश चलता रहेगा
कर्यक्रम् के संचालक अदिश जैन ने अपने संबोधन में कहा की मोदी जी द्वारा आरम्भ जन धन योजना का सही और सफल उपयोग अगर देखना है तो इस समय इसे बुंदेलखंड के लिए किया जा सकता है सरकारे अगर सहायता देती भी है तो क्या वो सहायता सही हितग्राही की मिलपाती है या नहीं।
बुंदेखलखंड के वोजस्वि कवि नितिन चेतन ने प्रदेश की विपदा और अकाल का चित्रण अपनी कविता में किया
सतिश गुप्ता ने जुझाव दिया की हमें अपनी माटी का कर्ज चुकाना है तो यही सबसे उत्तम समय है
हरीश यादव ने पलायन कर रहे मजदूरो के बच्चों की शिक्षा पर चिन्ता व्यक्त की देश में शिक्षा के अधिकार का मजाक है बुंदेलखंड के मजदूरो के बच्चे
अशोक बरार ने पृथक राज्य की मांग को अंतिम विकल्प बतलाया
अवदेश चौबे ने संगठन और बुंदेलखंड की एकता पर वल दिया ।
नेशनल एक्सप्रेस के मुख्य संपादक विपिन गुप्ता ने कहा कमसे कम मेंरा समाचार पत्र बुंदेलखंड और आप के लिए हर रोज जगह देगा हम भी इस पिडा से पीड़ित है।
आज के सामूहिक अनशन को समर्थन देने के लिए गोरखालैंड से देवा पाखी पश्चिमी आँचल से केप्टन सतीश उत्तराखंड से आचर्य हरिओम जी टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के पूर्व संपादक स्वराज जैन बुंदेखण्ड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक प्रदीप जैन आईना हिंदी उर्दू पत्रिका में मुख्य संपादक राजा मंसूरी,बोडोलैंड के बाबुल बोरोगरि नारायण दास रैकवार, राकेस अहिरवार ,देवेन्द्र नामदेव,करण वर्मा,हरिश्चंद पाल हारेंदर यादव रशीद अहमद कैलास आहिरवार कुशुम देवी ललित देवी कमला सुनीता राजा बरार गोवर्धन कुशवाह गिलब चाँद भारत भूषण बट्टा नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!