यश कुमार सीतामढ़ी में रोड शो के दौरान पब्लीक के बीच

Untitledआज भोजपुरी एक्शन स्टार यश कुमार पटना ,हाजीपुर,मुजफरपुर ,होते हुये सीतामढ़ी में में रोड शो के दौरान पब्लीक के बीच हाथ मिलते हुये नज़र आये ! भोजपुरी फिल्म ”हीरो गमछावाला” 22 अप्रैल से बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है उस के परमोसन में आज कल बिहार में बिजी है यश कुमार !आकाश एंटरटेनमेंट व् दीपक साह प्रस्तुत निर्माता रितेश ठाकुर ,निर्देशक विष्णु शंकर बेलू कि इस फ़िल्म मे यश कुमार और अंजना सिंह मुख्य किरदार में है जबकि उनका साथ दे रहे है संगीता तिवारी बिपिन सिंह राजन मोदी प्रकाश जैश विष्णु शंकर बेलू । फ़िल्म में संगीत दिया है छोटे बाबा ने जबकि गीतकार है विनय बिहारी आज़ाद सिंह फणीन्द्र राव । फ़िल्म के लेखक है ऐ शके चौहान जबकि प्रचारक संजय भूषण पटियाला । उलेखनीय सबसे बरी बात यह है की इस फ़िल्म में गेस्ट के रूप में भोजपुरी के हॉट आदकारी स्टार पाखी हेगड़े है जिनके ऊपर एक गाना भी फिल्माया गया है जो भोजपुरिया दर्शको में खास लोकप्रिय हो गया है। यश कुमार का कहना है की फिल्म ‘हीरो गमछावाला’ में हर वो रंग है जिसे भोजपुरी दर्शक काफी पसंद करेगे।फ़िल्म की शूटिंग सीतामढ़ी और मुम्बई के मनोरम जगहो पर की गई है!
यश कुमार आप सबका आशीर्वाद और प्यार लेन के लिए 22 अप्रैल से बिहार आ रहे है आप के नजदीकी सिनेमा घरों में। बिहार झारखण्ड के सभी आप भाई लोग से अनुरोध बा की परिवार के साथ फ़िल्म देखे आईं सभे !

error: Content is protected !!