श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रखी अपनी मांगे

01विदिशा। अंतराष्टÑीय मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम एक मांगपत्र एडीएम अंजू भदौरिया को सौंपा है। रविवार दोपहर को सौंपे गए इस मांग पत्र में सीएम के सामने 21 सूत्रीय मांगे रखी गई हैं। पत्रकारों के लिए श्रद्धानिधी की घोषणा पर संघ ने सीएम का आभार माना है। साथ ही पत्रकार कल्याण कोष में बढ़ोत्तरी, अधिमान्य पत्रकारों के टोल टैक्स में समाप्ति, पत्रकार बीमा योजना, पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के वेतन पुनरीक्षण के लिए गठित जस्टिस मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर त्रिपक्षीय वार्ता का गठन जैसे कई पत्रकार हितैषी निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिए जो सराहनीय है। इसके अलावा भी मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ विभिन्न मांगों पर ध्यान आकर्षित कराना चाहता है। जिसमें पत्रकारों पुलिस प्रकरण में सीआइडी जांच के बाद ही प्रकरण पर कार्रवाई। सीधी जिले में 2015 में पत्रकार को प्रताड़ित करने वाले वनकर्मियों पर कार्रवाई, मजीठिया आयोग की अनुसंशा लगू हो, अखबारों के प्रकाशन मुख्यालय में डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को भी अधिमान्यता दी जाए, बिना समिति अनुसंशा पर अधिमान्यता कार्ड न बने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो एवं लघु मध्यम समाचार पत्र के साथ न्याय हो, जनसंपर्क के माध्यम से तहसील स्तर पर सूचना अधिकारी नियुक्त किए जाएं, पत्रकारों के परिवार को भी निशुल्क चिकित्सा, अधिमान्य पत्रकारों को लेपटॉप, कम ब्याज पर ऋण बेगारी प्रथा पर रोक, एवं जिले में पत्रकारों के साथ प्रशासन की त्रैमासिक बैठक सहित कई अन्य मांगों का मांगपत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश मीणा, मोनू जोशी, अटल तिवारी, सचिन तिवारी, डॉ पीयूष सक्सेना, आशीष यादव, अर्पित उपाध्याय, विवेक ठाकुर, सरदार सिंह रघुवंशी, रिकेंश शर्मा सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।

error: Content is protected !!