उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट, सीलबंद हुआ हरीश रावत का फैसला,

harish-rawatदेहरादून: उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही खत्म हो गई है। इसका परिणाम सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपा जाएगा। बीजेपी के तीरथ सिंह ने कहा, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे को खोला जाएगा। वोटिंग ‘हाथ खड़े करके’ हुई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हरीश रावत ने शक्ति परीक्षण में सफलता हासिल की है। बीजेपी 28 विधायकों तक सिमट कर रह गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुमत साबित करने के लिए 31 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। कांग्रेस के नौ बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट नहीं कर पाए। कांग्रेस MLA रेखा आर्य विधानसभा पहुंचते ही बीजेपी खेमे के साथ दिखीं। वहीं मायावती ने साफ कर दिया था कि उसके 2 विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। वह सांप्रदायिक ताकतों का साथ नहीं देंगी। संविधान विशेषज्ञ वीके अग्निहोत्री के अनुसार, बीजेपी से निष्कासित विधायक भीम लाल पार्टी व्हिप से बंधे हुए हैं। कांग्रेस की विधायक रेखा आर्य जो कि बीजेपी के खेमे में दिखाई दी थीं, के मामले में अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि उन्होंने पार्टी निर्देशों का उल्लंघन किया, तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकती।

error: Content is protected !!