रजनी खैतान को मिली सर्वाधिक मतों से जीत

इन्दौर प्रेस क्लब चुनाव
—————————
पत्रकारिता की हुई जीत
इन्दौर प्रेस क्लब चुनाव में अरविन्द तिवारी अध्यक्ष, शुक्ला महासचिव बने

rajniइन्दौर 8 अगस्त // इन्दौर प्रेस क्लब के त्रिवार्षिक चुनाव 7 अगस्त को भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुए। इन्दौर प्रैस क्लब के यह चुनाव पुर्व में हुए चुनावो से बिल्कुल भिन्न थे। देश भर के पत्रकारों के अलावा सभी राजनीतिक दलों की निगाह इस चुनाव पर थी । ऐसा लग रहा था जैसे विधानसभा के चुनाव हो रहे हो, मुख्यमंत्री तक की इस चुनाव में निगाह रही । इस चुनाव में धनबल का खुलकर प्रयोग किया गया । कुल 1321 सदस्यों में से 1131 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बार अध्य्क्ष पद पर गुटका किंग व समाचार पत्र मालिक किशोर वाधवानी एवं पत्रकार अरविन्द तिवारी के बीच कांटे के मुकाबले में अरविन्द तिवारी ने 38 मतों से विजय हासिल की ।

प्रेस क्लब इंदौर के रविवार को हुए चुनाव में अरविंद तिवारी अध्यक्ष और नवनीत शुक्ला महासचिव पद पर विजयी हुए। चुनाव मैदान में दो पैनल मां सरस्वती पत्रकार समूह और मां सरस्वती समूह थे। कुछ उम्मीदवार निर्दलीय थे। अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार थे। इनमें तिवारी को सर्वाधिक 545 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी किशोर वाधवानी को 507 वोट हासिल हुए।

उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच उम्मीदवार थे। इनमें मां सरस्वती समूह के प्रवीण खारीवाल और मां सरस्वती पत्रकार समूह के संजय जोशी चुने गए। सचिव पद के लिए चार उम्मीदवारों में से मां सरस्वती समूह के हेमंत शर्मा जीते। कोषाध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवारों में से मां सरस्वती पत्रकार समूह के दीपक कर्दम जीते। सात कार्यकारिणी सदस्यों में एक पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित था। पुरुष वर्ग के छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 20 उम्मीदवार थे।

इनमें से संजय त्रिपाठी, विजय गुंजाल, अजय भट्ट, राहुल वावीकर, प्रदीप जोशी और केके शर्मा विजयी हुए। महिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए तीन उम्मीदवारों में से रजनी खेतान sabse चुनी गईं। चुनाव के लिए प्रेस क्लब में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी दिनेश पांडे ने रात करीब 10 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा की।

error: Content is protected !!