ग्रामीण विकास संघर्ष समिति को मिलेगा स्वच्छता रत्न अवार्ड

GVSS logoआगरा। बुधवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं राधे-राधे डेवलपर्स ने संयुक्त रूप से ग्रामीण विकास संघर्ष समिति को स्वच्छता रत्न अवार्ड देने की घोषणा की।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के संपादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट और राधे राधे डेवलपर्स के चेयरमैन आनंद लोधी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति कि टीम लंबे समय से स्वच्छता अभियान चला रही है। और लोगों को स्वच्छ भारत के लिए जागरूक कर रही है। यह बात प्रशंसनीय है। जिस प्रकार से ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के नौजवानों ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शास्त्रीपुरम चैराहे से कारगिल पेट्रोल पंप तक जो अभियान चलाया यह काबिले तारीफ था। १५ अगस्त को कुछ संस्थाए नहा धोकर स्वच्छता अभियान चलाने का ढोंग कर रही थीं। लेकिन ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के युवा वास्तविक रुप से सुबह छह बजे से साफ सफाई अभियान चला रहे थे, और लोगों को जागरुक कर रहे थे। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति वास्तव में स्वच्छता रत्न अवार्ड की हकदार है।

error: Content is protected !!