स्वच्छता रत्न अवार्ड मिलने पर जताया हर्ष

GVSS logoआगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं राधे-राधे डेवलपर्स द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता रत्न अवार्ड दिये जाने पर हर्ष जताया।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत और डाॅ. सुनील राजपूत ने ने संयुक्त रुप से स्वच्छता रत्न अवार्ड मिलने पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं राधे-राधे डेवलपर्स का ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की तरफ से आभार व्यक्त किया। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि स्वच्छता रत्न अवार्ड मिलने से ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढेगा। स्वच्छता रत्न अवार्ड मिलने से ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ता पूरे जोष में हैं। इसके अलावा उन्होने बताया कि कुछ अन्य संस्थाओं ने भी ऐसे पुरस्कारों के लिये ग्रामीण विकास संघर्ष समिति को नामांकित किया है। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पास बुध्दिमान कार्यकर्ताओं की फौज है, ग्रामीण विकास संघर्ष समिति आगे भी पूरे जोष के साथ स्वच्छता अभियान सहित अन्य सामाजिक अभियान चलाती रहेगी। इसके अलावा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के विष्णु मुखिया, अजय मुखिया, डाॅ. उदल, उमेष राजपूत, योगेश, थानसिंह, लखन शर्मा, जीतू राजपूत, भीमसेन लोधी, रामबाबू, मुकेश लोधी, बन्टी लोधी, षिवा बघेल, चैधरी मनोज, षिवम, चन्दू राजपूत, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि ने हर्ष और आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!