पूर्वोत्तर के लोगों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों पर हमले के अफवाहों के बाद हाल में दक्षिणी राज्यों से लौटने वाले लोगों को लेकर गुरुवार को एक विशेष ट्रेन गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1264 यात्रियों वाली ट्रेन को असम के वन मंत्री रॉकीबुल हुसैन ने दोपहर सवा एक बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से संचालित 16 कोच वाली यह ट्रेन असम में रांगिया, बरपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव और कोकराझार स्टेशनों पर रुकेगी। असम सरकार ने इन लोगों की वापसी के लिए उन्हें मुफ्त टिकट मुहैया कराए हैं। इसके लिए इन लोगों ने अपने नाम अपने जिलों के संबंधित उपायुक्तों के यहां पंजीकृत कराए थे। इससे पहले पिछले एक सितंबर और 8 सितंबर को 2 रेलगाडि़यां पूर्वोत्तर के लोगों को गुवाहाटी से लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थीं।

error: Content is protected !!