बिजली कटौती के विरोध में टोरेंट पावर के खिलाफ किया प्रदर्शन

aagra newsआगरा। शहर में लगातार कई दिनों से बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने शास्त्रीपुरम चैराहे पर टोरेंट पावर के विरोध में प्रदर्शन किया।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि शहर में कई दिनों से हो रही बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है। उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली गुल हो रही है। रात में कई-कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। शहर में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों पैर पसार रहीं हैं। ऐसी स्थिति में बिजली न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, और डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलाने का खतरा बढ़ जाता है। अगर टोरेंट पावर के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया जाता है तो वो लगातार बंद जाता है। अगर गलती से उठ भी जाता है तो कस्टमर से झूंठ बोला जाता है। आगरा को 24 घंटे बिजली देने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। इसके बावजूद टोरेंट पावर लगातार बिजली कटौती कर रही है। बिजली कटौती होने से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुनील राजपूत, विष्णु मुखिया, चैधरी अजय, उमेश राजपूत, जीतू राजपूत, भीम राजपूत, रोहित शर्मा, प्रेमराज लोधी, शिवा बघेल,संतोष, योगेश, निनुआ खान, राहुल खान, थानसिंह, बन्टी लोधी, करन शर्मा, रजत राजपूत, चन्दू राजपूत, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!