विदिषा। समाजसेवी और व्यापारियों के बीच खासी पहचान बनाने वाले सेठ हजारीलाल जैन (80) का निधन मंगलवार दोपहर 2ः30 बजे निकासा स्थित महावीर भवन में हो गया। आप कुछ दिंनो से अस्वस्थ थे। आप अपने पीछे पांच पुत्रों सुनील जैन, अनिल जैन, राजेष जैन (पूर्व अध्यक्ष व्यापार महासंघ), संजीव जैन, राकेष जैन सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। आप वरिस्ठ चिकित्सक सतीष जैन के समधी थे। आपको मुखाग्नि आपके ज्येस्ठ पुत्र सुनील जैन ने दी। आपका अंतिम संस्कार वेत्रवती स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंदिर दर्षन एवं उठावना गुरूवार को निज निवास महावीर भवन से स्टेषन स्थित जैन मंदिर पर सुबह साढे़ नौ बजे मंदिर दर्षन होगा।