संगीतमार्तण्ड पदमविभूषण पंडित जसराज सहित ३० समाजसेवियों को “नवकार
उपाधि” और गत ४ वर्षो से हजारो पत्रकारों को “जज़्बात ए कलम” सम्मान से
अलंकृत करने के बाद आयोजक समिति – सच्चा दोस्त समूह एवं आल मीडिया
जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एससोसिशन द्वारा देश के कला, संस्कृति एवं
संस्कार में लिप्त बच्चो एवं युवाओ के लिए लेकर आये है इंडिया’स टैलेंट
अवार्ड २०१७, आयोजक विनायक ए जैन लुनिया ने बताया की हम सदैव से ही कला,
संस्कार और संस्कृति के प्रति समर्पित रहे है, और समय समय पर इन सभी से
जुड़े प्रतिभावानों को एवं समाजसेवियों को सम्मानित करना हमारा लक्ष्य रहा
है इसी श्रेणी में आज हम देश के कला एवं संस्कृति से जुड़े बच्चो एवं
युवाओ के टैलेंट को हम इंडिया’स टैलेंट अवार्ड से अलंकृत करने आये है,
श्री लुनिया ने कहा की डांस, सिंगिंग, एक्टिंग या किसी भी प्रकार के अन्य
कला जिससे वो अपने आप को औरो से अलग बनाये रखते है ऐसे बच्चे या युवा इस
अवार्ड फेस्टिवल में अपने आप को नामांकित कर सकते है, नामांकन ८ जनवरी
२०१७ तक ही किया जा सकेगा,
कौन कर सकता है नामांकन- 1 – से १४ वर्ष तक का कोई भी बच्चा एवं १६ से
२६ वर्ष का कोई भी युवा जो अपने अंदर किसी भी कला को समाये हुए है वो
किड्स और युथ कैटेगरी में नामांकन भर सकता है
क्या है प्रक्रिया – नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म भरना आवश्यक है जिसमे
नॉमिनी के कला से सम्बंधित दस्तावेज, डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग का ऑडियो
/ वीडियो आदि एवं आयु प्रमाण पत्र संग्लग्न करना आवश्यक है,
कहा प्राप्त होगा फॉर्म – सबसे आसान रूप में फॉर्म प्राप्त करने के लिए
फेसबुक पर इंडिया’स टैलेंट अवार्ड फेस्टिवल २०१७ (ITAF) पर फॉर्म (टिकिट
के नाम से) उपलब्ध है उसे भरा जा सकता है.
कब और कहा होगा फेस्टिवल – फेस्टिवल मार्च एवम अप्रेल में उज्जैन मध्य
प्रदेश में आयोजित किया जायेगा. जिसकी तारीख आयोजन के एक माह पूर्व घोषित
जायेगा.
facebook link –
https://www.facebook.com/events/1616400888656237/?active_tab=about
form link – https://form.jotform.me/63421649657464