एम.एस. कॉलेज में छात्राओं की हुई हीमोग्लोबिन जांच

zzबीकानेर में जिला प्रशासन के निर्देशन में विशेष रूप से संचालित मिशन अगेंस्ट एनीमिया यानिकी ‘माँ’ कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में हीमोग्लोबिन जांच के विशेष 2 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया की संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर के प्रथम दिन 585 बालिकाओं के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा 9 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन पाए जाने पर 200 बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली की महीने भर की खुराक वितरित की गई। इन बालिकाओं का एक माह पश्चात् फिर से फॉलो अप भी किया जाएगा। शिविर में लैब तकनीशियन इदरीश अहमद जोईया, सुनील सैन व इन्दुबाला खत्री सहित 14 कार्मिकों के दल ने अपनी सेवाएं दी। बालिकाओं को एनीमिया के कारण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गई। विशेष रूप से पोषण व आहार में हरी सब्जियों व अन्य आयरन युक्त खाद्यों को प्रचुर मात्रा में शामिल करने पर जोर दिया गया। शिविर में कोलेज के प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त, उप प्राचार्य डॉ. पुष्पा चौहान सहित छात्र संघ सदस्यों व स्टाफ का सहयोग रहा। सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को भी कॉलेज में शिविर जारी रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!