आगमन पत्रिका की सह- सम्पादिका कंचन पाठक को आगमन क्वीन का ख़िताब

‘आगमन महोत्सव 2016’
rashmiसर्वोच्च सम्मान आगमन रत्न-2016 से सम्मानित किए गए ‘अभिनेता यशपाल शर्मा
आगमन पत्रिका की सह-सम्पादिका कंचन पाठक को आगमन क्वीन का ख़िताब
आगमन युवा कवयित्री सम्मान श्रीमति पद्मिनी शर्मा’ को दिया गया
कुमारी काम्या जैन’ को इंग्लिश पोएट्री के लिए बेस्ट डेब्यूट पोएट अवार्ड

नई दिल्ली // आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, नई दिल्ली द्वारा आज आगमन अध्यक्ष पवन जैन के जन्म दिवस पर ‘गालिब ऑडोटोरियम नई दिल्ली’ के सभागार में आगमन काव्य संगोष्ठी, साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान, आगमन समूह की इंग्लिश मैगज़ीन ‘आगमन दी अररिवल’ व कई सदस्यों समोद चारोरा, मनीषा जोशी, शीतल गोयल, महेंद्र शर्मा व कांची सिंघल की पुस्तकों का लोकार्पण कर आगमन के कार्यक्रमों की श्रंखला में एक और यादगार आयोजन के रूप में दर्ज़ की गयी।

आगमन के कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘आगमन अध्यक्ष पवन जैन ‘ ने सभी आगन्तुक मित्रों का स्वागत कर आगमन समूह के संक्षिप्त परिचय के साथ की, तत्पश्चात सभी अथितिगण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन, सीमा जयरामन के सुरीले कंठ से प्रवाहित माँ शारदे की वंदना एवं लविता जे.आर.मोरंग के बांसुरी वादन से हुआ । इस अवसर पर अनुराधा शर्मा का खूबसूरत गीत भी दर्शकों को मन मुग्ध कर गया ।

तत्पश्चात आगमन समूह द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों को माल्यापर्ण, शाल एवं स्मर्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आथिति हिंदी एवम हरियाणवी सिनेमा के मशहूर कलाकार यशपाल शर्मा थे जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी कलाकारी से धमाल मचाया हुआ है । विशिष्ठ अथिति अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीत एवम ग़ज़लकार डॉ कुअर बेचैन, उस्ताद शायर मंगल नसीम,डॉ लक्ष्मी शंकर वाजपेई, डॉ अशोक मधूप, डा बजरंग सोनी, डॉ रीता सिन्हा, ललिता जे.आर.मोरांग, सीमा जयरामन, मुकेश गंभीर थे ।

इस भव्य ‘आगमन महोत्सव 2016’ में आगमन समूह की इंग्लिश मैगज़ीन ‘आगमन दी अररिवल’ व आगमन सदस्यों समोद चारोरा, मनीषा जोशी, शीतल गोयल, महेंद्र शर्मा व कांची सिंघल की पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ, साथ ही इन सभी पुस्तक के रचयिताओं को आगमन समूह की ओर से माला, प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया ।
इस मौके पर इन सभी लेखकों ने अपनी पुस्तकों के बारे में अपने- अपने विचार रखे । मनीषा जोशी के कहानी संग्रह ‘चौदह पंखों की उडान’ जिसकी भूमिका ‘अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग़ज़लकाल व गीतकार लक्ष्मी शंकर बाजपेयी’ ने लिखी है, मनीषा जोशी ने उनको सम्मानित कर आभार व्यक्त किया ।
इंग्लिश मैगज़ीन आगमन दी अररिवल की लॉन्चिंग सेरेमनी के बाद कार्यक्रम में उपस्थित इसके सभी कंट्रिब्यूटर्स को प्रशस्तिपत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट किए गए एवम सन्मति लिटररी अवार्ड्स दिए गये ।

इस आगमन महोत्सव 2016 के कार्यक्रमो की कड़ी में मंचासीन अतिथियों में डॉ कुँवर बैचैन के सुन्दर काव्य पाठ ने कार्यक्रम में समा बांध दिया । ‘वन्डर गर्ल कुमारी वान्या कंचन सिंह की गणेश वंदना’ और ‘कुमारी ख़ुशी दुआ के नृत्य ने’ महोत्सव में चार चांद लगा दिये, इसके अलावा कई अन्यो के काव्य पाठ सेदेश के विभिन्न हिस्सों से आये आगमन सदस्यों को कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाने का मौका मिला ।

आगमन कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आगमन अध्यक्ष पवन जैन का जन्मोत्सव, आगमन महोत्सव के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा पवन जैन को केक खिला, वातावरण को पर्वमय बना दिया । इस खूबसूरत मौके पर सभी सदस्यों ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए पवन जैन को बुके आदि भेंट किए और केक का लुत्फ़ उठाया ।

इसी कार्यक्रम के दौरान आगमन पत्रिका की सह- सम्पादिका कंचन पाठक को आगमन क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया गया । जिनकी ताजपोशी निवर्तमान आगमन क्वीन, आगमन की सहसंस्थापक ‘डॉ स्वीट एंजल’ ने ‘कंचन पाठक’ को मुकुट पहना कर की, साथ ही कंचन पाठक को माला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवम स्मृतिचिन्ह प्रदान किया, साथ ही ‘कुमारी काम्या जैन’ को इंग्लिश पोएट्री के लिए शाल, माला, प्रशस्तिपत्र एवम स्मृतिचिन्ह देकर ‘बेस्ट डेब्यूट पोएट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अल्पना सुहासिनी, हिसार से आई श्रीमति रूपम अहलावत और डॉ प्रीति चितकारा ने अपने मनमोहक अंदाज से किया जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। अंत में आगमन की महासचिव रश्मि जैन द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया गया ।

error: Content is protected !!