यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का ऐलान

yogi aadityanath 1उत्तर प्रदेश को ‘विकास और खुशहाली’ के रास्ते पर ले जाने में कोई ‘कोर कसर’ बाकी नहीं रखने का ऐलान करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि शासन और प्रशासन को ‘संवेदनशील एवं जवाबदेह’ बनाया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढाने के लिए जो भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पडेगी, राज्य सरकार उसमें कहीं भी कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।’
उन्होंने विकास और सुशासन के लिए भाजपा को भारी समर्थन देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘लोक कल्याण के प्रति समर्पित ये सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य करेगी। शासन और प्रशासन को संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाया जाएगा।15 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास की दौड में काफी पिछड गया है। इस अवधि में यहां सत्ता पर काबिज रही सरकारों ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के साथ साथ कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति से जनता को भारी नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हमारी सरकार आम जनता के कल्याण के लिए और उनके उत्थान के लिए अविलंब प्रभावी कार्रवाई शुरू करेगी।’
योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है। उनके ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 के सभी वायदों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रधानमंत्री नरेन््रद मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार ने विकास और सुशासन के माध्यम से ‘सबका साथ सबका विकास’ का जो संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार राज्य की जनता की सेवा करेगी।’

error: Content is protected !!