क्रिकेट प्रतियोगिता में संशोधित आयु सीमा 16 वर्ष से 25 वर्ष

प. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में संशोधित आयु सीमा 16 वर्ष से 25 वर्ष
प्रतियोगिता का आयोजन 14 अप्रैल से 07 मई तक
आवेदन प्राप्त कर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डो के खिलाड़ियों का होगा चयन

Deen-Dayal-Upadhyayअजमेर 19 मार्च 2017। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियेागिता का आयोजन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डो से 2-2 टीमों का चयन कर 05 चयनित ग्राउण्डों में 14 अप्रैल से 07 मई 2017 तक आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में एक आवश्यक बैठक महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।
श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दक्षिण क्षेत्र से प्रत्येक वार्ड से 2 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई थी जिसे संशोधित कर अब आयु सीमा 16 वर्ष से 25 वर्ष तक कर दी गयी है। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, श्रेष्ठ खिलाड़ी, इत्यादी के लिये ढ़ेरों पुरूस्कारों की व्यवस्था की गई। है। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क आयोजित होगी।
प्रतियेागिता के उद्देश्य के बारे में भदेल ने बताया कि आज भारत के प्रत्येक शहर, कस्बे से लेकर गांव गांव युवा क्रिकेट खेल से स्वयं को जुड़ा हुआ मानता है। हम भी खेल के माध्यम से युवाओं को आपस में जोड़े यही मुख्य उद्देश्य है। हमारा प्रयास है इस प्रतियोगिता में ऐसे खिलाड़ी जिनको बड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता उनके लिये यह प्रतियोगिता एक स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। पण्डित दीनदयाल जी का जीवन दर्शन का मूल बिन्दु अंत्योदय अर्थात समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब का कल्याण हो, यही प्रेरणा लेकर हम भी यह प्रयास कर रहे है कि झुग्गी झोपडी में रहने वाले युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और उन गरीब खिलाडियो की भी पण्डित दीनदयाल शत्बादी वर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
निगम उपमहापौर व प्रतियोगिता के सह-समन्वयक ने बताया कि आवेदन हेतु दक्षिण विधानसभा में लगभग 32 स्थानों का चयन किया गया है। जिसकी पूरी जानकारी मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, मुकेश खंींची व बलराज कच्छावा से ली जा सकती है। आवेदन 16 मार्च में 25 मार्च तक आवेदन फार्म प्राप्त किये जा सकते है।
आवेदन आदर्श मण्डल में वार्ड संख्या 22 में श्री रविन्द्र जादौन -गली नं. 7 न्यू गोविन्द नगर, वार्ड 24 में श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा, पार्षद -गली नं. 7 बालाजी स्कूल के पास सुभाष नगर, वार्ड 24 में श्री श्याम बाबू वर्मा -99, मेघना बजट भगत सिहं मार्ग, चन्द्रवरदायी नगर, वार्ड 25 में श्री महादेव रावत -महादेव की दुकान जवाहर नगर, खानपुरा, वार्ड 26 में पार्षद श्रीमती उर्मिला गढवाल -गली न ं. 5 विज्ञान नगर, आदर्श नगर, वार्ड 27 में श्री सोहन सिंह रावत -हरर्षित ट्रेडस हटूण्डी चौराहा, माखुपुरा, वार्ड 28 में पार्षद श्रीमती पिंकी गुर्जर -हथाई के पास, बालुपुरा गांव आदर्श नगर, वार्ड 29 में श्री कमल भारद्वाज -बिखरे बालाजी मंदिर के आगे वाली गली रामगंज, वार्ड 29 में श्री सत्यनारायण शर्मा -लाल बादशाह पोपट्री डीलर नारीशाला रोड, सुभाष नगर, वार्ड 30 पार्षद श्रीमती नीतू मिश्रा -सिंधी की दुकान के सामने जोंसगंज, वार्ड 31 में पार्षद श्रीमती रेखा शर्मा -विवेक विहार कॉलोनी बालुपुरा रोड आदर्श नगर, वार्ड 31 में श्री हितेश डाबरिया -विवेक ट्रेडर्स इण्डिया मेडिकल के पास, आदर्श नगर, वार्ड 32 में श्री आशीष तंवर -दुर्गा निवास वाईट हाउस के पीछे, भजनगंज, वार्ड 33 में श्री पंकज पटेल -पटेल जनरल स्टोर प्रकाश रोड, नगरा, वार्ड 36 में श्री गौरव उपाध्याय -शिव विहार कॉलोनी रेलवे क्रासिंग के पास, धोलाभाटा, वार्ड 36 में श्री प्रितपाल सिंह -खालसा इलेक्ट्रोनिक्स दुआ मार्केट धोलाभाटा रोड प्राप्त किये जा सकते है।
आर्य मण्डल में वार्ड संख्या 13 में श्री ओम धर्मावत -डिग्गी तालाब के पास ओम टेलर, वार्ड 14 में श्री महेन्द्र पटेल -सिन्धुवाड़ी बी ग्रुप, मलूसर रोड़, वार्ड 15 में श्री रमेश गागनानी -हाँसीबाई धर्मशाला, झूलेलाल मंदिर, वार्ड 16 में श्री प्रदीप तुनगरिया -ललित बक्कल स्टोर, शाखा ग्राउण्ड जटिया बस्ती, पहाड़गंज, वार्ड 17 में श्री गोविन्दराज पटेल -बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स, भगवानगंज पुलिस चौकी के पास, वार्ड 17 में श्री महेन्द्र पटेल -तंवर भवन, गौतम नगर चौराहा, वार्ड 18 में श्री अमर सिंह तंवर -तंवर भवन, गौतम नगर चौराहा, वार्ड 19 में श्री भवानी सिंह जैदिया -भगवानगंज पुलिस चौकी के पास कार्यालय भवानी सिंह जैदिया एडवोकेट, वार्ड 20 में श्री ललित चौहान -गौतम नगर, टेकरी मजार के पास, वार्ड 21 में श्री मोहन लालवानी -प्लाट नं. 96 सतगुरू कॉलोनी गेट नं. 2, वार्ड 22 में श्री मुकेश अग्रवाल -अभिषेक डेली नीर मुख्य रोड़ चन्द्रवरदाई नगर में प्राप्त किये जा सकते है।
झलकारी बाई मण्डल में वार्ड संख्या 34 में श्री गजेन्द्र कुमार -भडाणा ऑफिस गुर्जर धरती, वार्ड 34 में श्री राजेश भडाणा -भडाणा ऑफिस गुर्जर धरती, वार्ड 35 में श्री मोहन राजोरिया -मोहन प्रोविजन स्टोर, जादूगर, वार्ड 37 में श्री राजेश घाटे -केशव वैल्डींग धोलाभाटा टैम्पू स्टेण्ड, वार्ड 37 में श्री केशव -केशव वैल्डींग धोलाभाटा टैम्पू स्टेण्ड, वार्ड 38 में श्री भरत कुमार में न्यू राजीव नगर धोलाभाटा भरत कुमार के निवास स्थान पर, वार्ड 38 में श्री राजेश गढ़वाल -भैंरू की चक्की मसाला उद्योग धोलाभाटा, वार्ड 39 में श्री सुरेन्द्र धवन -धवन पब्लिक स्कूल कल्याणीपुरा, वार्ड 40 में श्री पवन बैरवा -ई-मित्र मिस्त्री मौहल्ला, वार्ड 42 में श्री जितेन्द्र माथुर -माथुर फ्लोर मिल, चुंगी चौकी मदार, वार्ड 43 में श्री सुनील त्यागी -मुरली प्रोविजन स्टोर चुना भट्टा तोपदड़ा, वार्ड 44 में श्री आनन्द शर्मा में भरोसा अगरबत्ती के सामने आनन्द शर्मा पर प्राप्त किये जा सकते है।
अध्यक्ष राधे फाउण्डेशन एवं प्रतियेागिता समन्वयक संदीप भार्गव ने बताया कि प्रतियेागिता मयुर स्कूल, जी.एल.ओ. ग्राउन्ड, लोको ग्राउन्ड, डी.ए.वी. कालेज ग्राउन्ड, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय (जी.सी.ए.) ग्राउन्ड, सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम चन्द्रवरदाई नगर के मैदानों में आयोजित किए जाएगें।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को नकद पुरस्कार के रूप मे राशि 51000 रूपये व उप विजेता टीम को नकद पुरस्कार राशि 31000 रूपये व कई व्यक्तिगत पुरूस्कार दिए जायेंगंे।
आयोजन समिति बैठक में आनन्द सिंह राजावत, डॉ. अरविन्द शर्मा (गिरधर), कंवल प्रकाश किशनानी, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, हेमन्त सांखला, गौरव टांक, राजेश घाटे, दलजीत सिंह, कमल पंवार, सोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!