डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा विवाद की नहीं होगी जांच : चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा विवाद पर कहा है कि सरकार निजी सौदों की जांच नहीं करा सकती है। उनका कहना है कि इस मामले में कोई जांच नहीं की जाएगी।

वित्तमंत्री ने डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा विवाद पर कहा कि जब तक कि बदले में कोई खास फायदा पहुंचाए जाने का आरोप सामने नहीं आता है, सरकार निजी सौदों की जांच नहीं करा सकती।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सोमवार को बीजेपी उपाध्यक्ष शांता कुमार उतर आए हैं। कुमार ने केजरीवाल से कहा कि वाड्रा के बाद शिमला में प्रियंका की संपत्ति के बारे में खुलासा करें।

वहीं, अरविंद केजरीवाल की आईएसी ने कुमार को जवाब में कहा है कि राज्य में उनकी सरकार है तो वह खुद ही इस मामले में पूरी जानकारी एकत्र कर सकते हैं और सार्वजनिक कर सकते हैं।

error: Content is protected !!