सीबीआई को इलाज की जरूरत: रामदेव

पांच साल से लापता बाबा रामदेव के गुरु स्वामी शंकर देव को ढूंढने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद शनिवार को बाबा रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ उनके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

बाबा रामदेव ने कहा कि चुनाव से पहले वह गुजरात का दौरा करेंगे। सरकार मुझे रोक नहीं सकती मेरा गुजरात दौरा 30 अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को राबर्ट वाड्रा के घोटाले का खुलासा करने पर बधाई दी है। बाबा ने कहा कि केजरीवाल जब भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ खुलासा कर देंगे, तब वह इस मामले पर अपने विचार रखेंगे।

बाबा रामदेव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे गुरु स्वामी शंकर देव जी को ढूंढने के बहाने मुझ पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जांच की निष्पक्षता पर शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज से प्रकरण की जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि सीबीआई को इलाज की जरूरत है।

स्वामी रामदेव ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार हमला बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा और सलमान खुर्शीद के खिलाफ भी जांच की मांग की।

error: Content is protected !!