विदिशा। स्थानीय छोटी हवेली में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक स पन्न हुई, तत्पश्चात् भुजरिया मिलन समारोह भी स पन्न हुआ। इस अवसर पर सेना की जिलाध्यक्ष अनीता राजपूत ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी की भी घोषणा की। जिला स्तर पर जिला संरक्षण के पद पर साधनासिंह, पुष्पा राठौड़ और आशा राठौड़ को नियुक्त किया। आपने जिला महामंत्री जैंसे महत्वपूर्ण पद पर समाज की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमति कल्पना पँवार, सुधा राठौड़, विजेता राजपूत और संतोष सेंगर को नियुक्त किया। वहीं कोषाध्यक्ष जैंसे महत्वपूर्ण पद पर शशि प्रभा सिंह को नियुक्त किया। जिला मंत्री के लिए सीता राठौड़, मधु सिंह, अल्का राजपूत, आराधना सिंह, सुमन राजपूत और सपना राजपूत को नियुक्त किया। करणी सेना के नगर अध्यक्ष के पद पर रश्मि चंदेल को नियुक्त किया गया। वहीं जिला मीडिया प्रभारी मोना राजपूत को बनाया गया। इस अवसर पर बड़ी सं या में उपस्थित राजपूत महिला समाजसेवी महिलाओं ने भुजरिया मिलन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में सेना के उद्देश्यों और सेना की मजबूती पर जोर दिया। अंत में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिलाध्यक्ष श्रीमति अनीता राजपूत ने आभार माना।
