सौम्या शर्मा की देषभक्ति गीतों, भजनों की प्रस्तुति ने बांधा समां

महाकाल मण्डल ने अपने स्थापना दिवस पर किया ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ विषिष्ट आयोजन
Somya Sharma1विदिषा 23 अगस्त 2017/ वंदन, षिक्षा एवं समाजसेवा को संकल्पित संस्था महाकाल मण्डल के स्थापना दिवस के अवसर पर 21 अगस्त सोमवार को सायंकाल श्री परषुराम चौक पेढ़ी चौराहे पर ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ देषभक्ति गीतों तथा भजनों का समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्यरात्रि तक जारी रहा। इस अवसर पर सुधि श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी अवसर पर विदिषा की विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।
देषभक्ति गीतों तथा भजनों की विषेष मोहक प्रस्तुति सारेगामपा लिटिल चैम्प की सिलवर मेडलिस्ट सहित कलर्स टीवी, स्टार प्लस चैनल और दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों पर उच्च स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर बड़ा स्थान अर्जित कर चुकी जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा द्वारा दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेष टण्डन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विदिषा विधायक कल्याणसिंह ठाकुर, एनसीपीएल के उद्योगपति एमडी राकेष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कटारे, राकेष कटारे, धर्माचार्य पं.सुरेष शर्मा शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द देवलिया विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संजय पुरोहित, विजय चतुर्वेदी, अमिताभ शर्मा, विजय दीक्षित, प्रषांत शर्मा, रविकांत शर्मा आदि विषेष रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर जब सौम्या शर्मा ने देषभक्ति गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘ प्रस्तुत किया तो समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण हो गया और श्रोतागण भाव-विभोर तथा अभिभूत हो उठे। उन्होंने ‘दिल दिया है जान भी देंगे, सत्यम् षिवम् सुन्दरम्, श्याम तेरी बंषी, एक राधा एक मीरा, ओ माँ तू कितनी अच्छी है तथा वन्दे मातरम् आदि राष्ट्रभक्ति गीत गाकर श्रोताआंे को भक्ति-भावना की गंगा में स्नान कराया, वहीं ‘लागा चुनरी में दाग‘ शास्त्रीय गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समर्पित सेवा समिति, महाकाल गु्रप, बालाजी सेवा समिति एवं विष्व हिन्दू युवावाहिनी आदि समाजसेवी संगठनों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर सौम्या के गुरूजी पं. आषुतोष पाठक ने भी मनभावन गीत प्रस्तुत किए। सिद्धार्थ सोनी, चंदन विष्वकर्मा, कुहू जोषी, नूपुर पचौरी, ऋचा सोनी अंकित अरोरा, मधु पचौरी आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक ठाकुर कल्याण सिंह दांगी ने संगीत कार्यक्रम हेतु अपनी विधायक निधि से 5 हजार रू. की राषि भेंट करने के साथ उत्कृष्ट गायकों को भी प्रोत्साहनस्वरूप राषियां प्रदान करने की घोषणा की। महाकाल मण्डल के अध्यक्ष मयूर पुरोहित, संरक्षक सागर शर्मा, मयंक पुरोहित, अंकित पटेल, अभिषेक शर्मा, सचिव उत्कर्ष शर्मा, उपाध्यक्ष अनिकेत भार्गव एवं रोहित भदौरिया, कोषाध्यक्ष आदर्ष शर्मा ने सबका आभार प्रदर्षन किया।

error: Content is protected !!