इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिष्ठापित किए मिट्टी के श्री गणेष

छात्राएं पूरे 10 दिन यहीं करेंगी नियमित पूजा-अर्चना
vraddhasramविदिषा 25 अगस्त 2017/ स्थानीय श्री हरि वृद्धाश्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने अपनी ओर से विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेषजी की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित-प्रतिष्ठापित कर आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का अनूठा अनुकरणीय संदेश दिया। इस अवसर पर ढोल, ढमाकों के साथ कॉलेज की छात्राओं ने आस्था की उमंग के उत्साह मे जमकर आध्यात्मिक नृत्य किया। ऐसे दिव्य-भव्य वातावरण में बुजुर्गो ने भी कंपकपाते शरीर की कमजोरी भूलकर लड़कियों के साथ उत्साहित होकर भक्तिभाव से खूब नृत्य कर भगवान श्री गजानन की स्थापना में भागीदारी की। छात्राओ का कहना रहा कि वे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आकर विदिशा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और वृद्धाश्रम के बुजुर्गो में वे अपने दादा-दादी के स्नेह का अनुभव करती है। छात्राओ ने बताया कि भगवान श्री गणेशजी द्वारा माता पिता को ही सम्पूर्ण सृष्टि के देवता मानने का संदेश वे समाज मे देना चाहती है, इसलिए वे उनके प्रति श्रद्धा-आस्था रखती हैं। छात्राओ ने बताया कि आज से 10 दिनों तक प्रतिदिन की पूजा आराधना वृद्धाश्रम में आकर करेगी और विघ्न विनाशक की भक्ति के साथ समाज मे बुजुर्गो के सम्मान का संदेश भी देगीं। उधर वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा का कहना है कि समाज मे एक और जहां अनेक बुजुर्ग अपनो से ही उपेक्षित हो रहे है वही दूसरी और आज की युवा पीढ़ी में आ रहे परिवर्तन और शिक्षण संस्थानों के संस्कारों से समाज में बुजुर्गो के प्रति सम्मान बढ़ने लगा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में भारतीय युवा पारम्परिक उत्सव और खुशियां बुजुर्गो के सानिध्य में मना रहे है ।

वेदप्रकाष शर्मा
मो. 94256-37506

error: Content is protected !!