केशवनगर सरस्वती विद्यालय में प्रांतीय खेलकूद समारोह

DSC_0374विदिषा। प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनॉंक 27 अगस्त 2017 को केषवनगर स्थित सरस्वती षिषु मंदिर में हुआ । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन जी अग्रवाल जिला प्रतिनिधि विदिषा तथा अध्यक्षता श्री महेन्द्र सिंह जी रघुवंषी सचिव श्रीरामकृष्णदास षिक्षण समिति विदिषा और विषेष अतिथि श्री अवधेष जी त्यागी विभाग समनव्यक भोपाल विभाग और मनीष जी वाजपेयी प्रांत खेल प्रमुख द्वारा किया गया । अतिथि परिचय श्री संतोष जी शर्मा तलैया विद्यालय प्राचार्य एवं अतिथि स्वागत श्री दिनेष जी श्रीवास्तव केषवनगर विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम की भूमिका श्री मनीष जी वाजपेयी द्वारा बताई गई । बहिन प्राची द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया और श्री महेन्द्र सिंह जी रघुवंषी द्वारा प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की । श्री मनीष जी बाजपेयी जी ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी भैया/बहिनों का मार्गदर्षन किया । जिसमें उन्होंने कहा कि – अगर भैया/बहिन चाहे तो उम्र के किसी भी पडाव पर दुनिया की हर सफलता प्राप्त कर सकते हैं । आवष्यकता है कठिन परिश्रम और मेहनत की और इनकी मिसाल भैया/बहिन ने एसजीएफआई में मेडल प्राप्त करके पेष की है । मेरा भैया/बहिनों से कहना है कि स्वप्न स्वर्ग का धरती पर उतरेगा श्रम के द्वारा, आज पसीने की बूंदों में छिपा भविष्य हमारा । इसी क्रम में जिला प्रतिनिधि श्री मदन मोहन जी अग्रवाल द्वारा कहा कि – सरस्वती षिषु मंदिर में अध्यनरत् भैया/बहिन शैक्षणिक में तो अव्वल आते ही हैं इसके अतिरिक्त खेल में भी उन्होंने एक अतिरिक्त कदम बढाया है । इस प्रतियोगिता में 214 भैया/बहिन एवं संरक्षक आचार्यों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!