रासायनिक दवाओं से पकाए जा रहे फलो की जांच कराएं

shailesh guptaअजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने ज़िलाधीश,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,जिला रसद अधिकारी,सब्जी मंडी सचिव को अलग अलग पत्र लिख कर अजमेर में खुले आम बिक रहे रासायनिक दवाओं से पकाए जा रहे फलो की जांच करा कर रोक लगाने की मांग की है।। शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज अजमेर की जनता को खुले आम दवाइयों से पका कर फल बेचे जा रहे है रामगंज सब्जी मंडी में चीकू,पपीते,केले,आदि ऐसे कई फल है जो ट्रको में कच्चे भर भर कर यहा आते है और यहा के व्यापारी जल्द से जल्द मुनाफा कमाने के चक्कर मे इन फलों को दवाइयों से पकाते है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।who ने एक सर्वे में कहा था कि इन दवाइयों से आदमी को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो जाती है।शैलेश गुप्ता ने ज़िलाधीश से मांग की है कि अजमेर की सब्जी फल मंडी में समय समय पर छापे पडवाये जाए जिस से इस पर रोक लग सके।

error: Content is protected !!