राजीवनगर में पतंजलि मेगा स्‍टोर का हुआ शुभारंभ

पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया उद्घाटन
1पटना। राजधानी के राजीवनगर के रोड नंबर 12 के पास पतंजलि मेगा स्‍टोर का शुभारंभ आज विधान परिषद के पूर्व सभापति सह सदस्‍य अवधेश नारायण सिंह और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया। यह उत्‍तर भारत का सबसे बड़ा पतं‍जलि मेगा स्‍टोर है। मेगा स्‍टोर के शुभारंभ के बाद पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अब राजधानीवासियों को आसानी से पतंजलि के सभी उत्‍पाद एक जगह मिल जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि पतंजलि के उत्‍पाद विश्‍वसनीयता के पर्याय हैं। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बिहार में नये कारोबार का माहौल बन रहा है। इससे नये निवेशक बिहार में आ रहे हैं।
पतंजलि मेगा स्‍टोर के प्रोपराइटर डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि अब एक ही छत के नीचे पतं‍जलि के 800 उत्‍पाद मिल सकेंगे। यह उत्‍तर भारत का सबसे बड़ा मेगा स्‍टोर है। उन्‍होंने कहा कि पतं‍जलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का सपना साकार कर रहा है। पतंजलि के सभी उत्‍पाद स्‍वदेशी हैं और इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। पतंजलि आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहा है। प्रकाश चंद्र ने कहा कि यह उत्‍तर भारत का सबसे बड़ा पतं‍जलि मेगा स्‍टोर है। शुभारंभ के मौके पर विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, जदयू के प्रवक्‍ता राजीव रंजन, राधेश्‍याम सिंह, संजय सोम, इंदल सिंह, धनंजय शर्मा समेत बड़ी संख्‍या में युवा उद्यमी मौजूद थे।

error: Content is protected !!