खुर्शीद को हज पर जाने से रोका

ऑपरेशन धृतराष्ट्र ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के राजनैतिक जीवन की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को झटका देते हुए हज पर जाने से रोक दिया है.उनकी जगह विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हज यात्रा पर गए हैं. ऐन वक्त पर खुर्शीद को हज पर जाने से रोकने के सियासी निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि मौजूदा विवाद के चलते उन्हें भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हज यात्रा करने से रोका गया है, तो कुछ का कहना है कि मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल इसकी वजह है.
खुर्शीद की जगह ई. अहमद रविवार को जेद्दाह के लिए रवाना हुए. रियाद में भारतीय प्रतिनिधि हामिद अली इस दो सदस्यीय भारतीय दल के दूसरे सदस्य होंगे. अहमद इससे पहले 2006 में भी हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक विकलांगों को मदद के नाम पर खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस के विवाद में घिरने के बाद सरकार ने उन्हें भेजने का इरादा टाल दिया. हर साल हज यात्रा के समय सरकार की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भी सऊदी अरब जाता है. यह प्रतिनिधिमंडल भारत के साथ सऊदी अरब के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए वहां के सुल्तान से भी मिलता है. यूपीए सरकार में ताकतवर मंत्री के रूप में उभरे खुर्शीद को इस दफा हज के अलावा सऊदी अरब के साथ कूटनीतिक रिश्तों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी दी गई थी. खुर्शीद को इस प्रतिनिधिमंडल से आखिरी वक्त पर हटाया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जेद्दाह में भारतीय काउंसलेट ने घोषणा की थी कि 2012 में भारतीय हज दल की अगुआई सलमान खुर्शीद करेंगे.

error: Content is protected !!