एक लाख घरों का टीवी होगा बंद

राजधानी के करीब एक लाख घरों में लगे टेलीविजन सेटों के स्क्रीन पर बृहस्पतिवार से अंधेरा छा जाएगा। सेट टॉप बॉक्स लगाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर को खत्म हो जाने के बाद दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया कि बगैर सेट टॉप बॉक्स वाले घरों में केबल से टेलीविजन प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार 97 प्रतिशत घरों में डिजिटलाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। केबल से प्रसारण देखने वाले 95 प्रतिशत लोगों ने सेट टॉप बॉक्स लगा लिए हैं, जबकि दो प्रतिशत घरों में डाइरेक्ट टू होम (डीटीएच) सुविधा लगाई जा चुकी है। दिल्ली में डिजिटलाइजेशन योजना को लागू कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मंडलायुक्त धर्मपाल ने बताया कि सरकार अब उन आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी जो सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाने वालों को टेलीविजन का प्रसारण दिखाएंगे। आकड़ों के मुताबिक राजधानी में 23.06 लाख घरों में केबल टीवी कनेक्शन लगे हुए हैं। इनमें से 21.97 लाख घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं, जबकि 1.09 लाख घरों नहीं लगाए गए हैं। दिल्ली के मंडलायुक्त ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों तथा एसडीएम को जाच शुरू करने को कहा गया है। जो भी ऑपरेटर मनमानी करेगा उसके खिलाफ आवश्यक होने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

error: Content is protected !!