प्रधानमंत्री आवास पाकर हितग्राहियों ने कहा मेरे सपने हुए साकार

– नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र चंदेल ने प्रगति कार्य का किया अवलोकन
IMG20171210105845दमोह/ अपना घर होगा और वह भी पक्का व्यवस्थाएं होगी सुविधाएं होगी यह हमने सोचा ही नहीं था परंतु आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबकी चिंता की और जिसके कारण आज हम अपना घर बनाने जा रहे हैं। इस प्रकार की बात करते हुए हितग्राहियों के चेहरे पर जहां एक और प्रसन्नता का भाव था तो वही देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद भी कर रहे थे वह कहते हैं कि प्रथम किस्त के बाद अब द्वितीय किश्त भी हमको प्राप्त हो गई है। निर्माण कार्य अब और अधिक गति से आगे बढ़ेगा तथा शीघ्र ही हम अपने आवास में होंगे। विदित हो कि संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकानों को बनाने का सिलसिला जारी है जिसके तहत लाखों हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है तथा आने वाले समय में वर्ष 2022 तक प्रत्येक आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प भी भारत सरकार ने कर रखा है दमोह संसदीय क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में मकानों का निर्माण चल रहा है तो वही जिले एवं नगर में भी लगातार कार्य प्रगति पर है नगरीय क्षेत्र के 39 वार्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों की प्रगति को देखने के लिए नगरपालिका के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल नंदू ने स्वयं इसकी शुरुआत फुटेरा वार्ड नंबर 4 से की जिसमें उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की तथा योजना की विस्तृत जानकारी दी । श्री चंदेल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे आवासों के हितग्राही अभिलाषा मिश्रा ,राजाराम पटेल ,बलराम कोरी, ओंकार पटेल ,भरत कोरी, कीर्ति सिंह ठाकुर एवं प्रहलाद यादव सहित अनेक के हितग्राहियों के पास पहुंचे विदित हो कि फुटेरा वार्ड नंबर 4 में प्रथम सूची में 25 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है तथा द्वितीय सूची में 85 लोगों के नाम और सम्मिलित है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के 39 वार्डों में प्रथम सूची में 1540 तथा द्वितीय सूची में 1480 हितग्राहियों के नाम बतलाई जाते हैं इस अवसर पर क्षेत्र में ही निर्माणाधीन एक बृहद नाले के प्रगति कार्य को भी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल ने देखा जिसके निर्माण हो जाने से जहां एक ओर शहर के जलभराव स्थिति में बहुत हद तक राहत मिल सकेगी वहीं दूसरी और बरसों से व्याप्त समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाले की लंबाई 400 मीटर 10 फुट चौड़ा एवं 6 फुट ऊंचा बतलाई जाता है ।नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि माननीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल दमोह विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया का लगातार मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है तथा समय-समय पर वह प्रगति कार्य के संबंध में हम से चर्चा करते रहते हैं ।उन्हीं के निर्देश पर नगरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति का जायजा लेने के लिए हम यहां आए हुए हैं सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात तो यह है कि देश में पहली बार आमजन की चिंता करने वाली सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर नंदू रैकवार लल्लू ठाकुर रितेश मिश्रा राजेश ठाकुर पवन सिंह चंदेल सोहन राय सुखलाल कोरी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!