हार के बावजूद बढ़ा कांग्रेस का वोट शेयर

congress logoनई दिल्ली: कांग्रेस को भले ही गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके वोट शेयर में बीजेपी की तुलना में ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पार्टी के अपने वोट शेयर में भी पिछले बार के चुनाव की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार कांग्रेस को चुनाव में 41.8 फीसदी वोट शेयर मिले हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव (2012) में 38.93 फीसदी था. यानी पिछले बार की तुलना में इस बार कांग्रेस के कुल वोट शेयर में 7.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस बार बीजेपी को अभी तक 48.5फीसदी वोट शेयर मिला है जो पिछली बार 47.85 फीसदी था. यानी इस बार बीजेपी के वोट शेयर में कुल 1.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. कांग्रेस पार्टी वोट शेयर में आए इस बड़े बदलाव को पार्टी के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के तौर पर देख रही है.
इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीते 22 वर्षों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता पर्टी की इस उपलब्धि का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली और लोगों से किए जन संवाद को बता रहे हैं.

error: Content is protected !!