श्रीरामलीला मेले में नशा मुक्त जिला बनाने का किया आह्वान

मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर संपन्न प्रदर्षनी से दिया संदेष
विदिषा 30 जनवरी 2018/ मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी के अवसर पर सामाजिक संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को मद्य-निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए श्री रामलीला मेले में प्रदर्शनी एवं शिविर का आयोजन किया। इसमें समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मदिरा पान, प्रतिबंधित मादक पदार्थों व मादक द्रव्यों के सेवन की प्रवृति में वृद्धि की रोकथाम तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनेक नागरिको को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने नशामुक्त समाज बनाने हेतु व्यापक जन चेतना जागृत करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर रोग आदि गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनी का संयोजन संस्था के सचिव एडवोकेट कृष्ण वल्देव भट्ट सहित श्रीमती वर्षा वैरागी, श्रीमती शारदा शर्मा, श्रीमती कीर्ति शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!