सहयोग सुरक्षा जागरूकता का रेल सुरक्षा बल ने दिया संदेश

RPF दमोह थाना प्रभारी अनिल कुमार का दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण
दमोह /11 फरवरी 2018/ सहयोग सुरक्षा और जागरूकता को लेकर रेल सुरक्षा बल द्वारा लगातार आम नागरिकों और यात्रियों को संदेश देने का क्रम जारी है जिसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही प्रारंभ कर दिया था। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं थाना प्रभारी श्री कुमार बांदकपुर तथा आसपास रेलवे लाइन के समीप बने ग्राम तथा रेलवे क्रॉसिंग पर उपस्थित होकर आम नागरिकों को जहां सहयोग सुरक्षा तथा जागरूकता का संदेश दिया तुम वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने पर होने वाली कार्यवाही से संबंधित जानकारी प्रदान की अपने दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी श्री कुमार ने रेलवे लाइन के समीप पशुओं को चरने के लिए ना लाने को कहा । इसी क्रम में रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षित आवागमन करने तथा संकेत प्राप्त होने पर ही क्रॉसिंग करने कहा ।वहीं इसी क्रम में बांदकपुर रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को समझाइश देते हुए कहा कि वह सुरक्षित यात्रा करें। इसके लिए वह है पायदान, कपलिन तथा दरवाजे पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा ना करें ।अनजान व्यक्तियों कौन से सावधान रहने के साथ तत्काल रेल सुरक्षा बल को सूचना देने मैं सहयोग करने का भी आग्रह किया। थाना प्रभारी श्री कुमार ने रेलवे लाइन के समीप गाड़ियों पर पत्थर देखने वालों की सूचना देने के लिए भी लोगों से कहा तथा लाइन के समीप रहने वाले ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वह सहयोग करें। विदित हो कि पूर्व में गणेश गंज रेलवे स्टेशन के समीप शाहपुर में जाकर भी रेलवे सुरक्षा बल दमोह के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने लोगों से संपर्क कर चेन पुलिंग करने वालों की सूचना तथा रेलवे को सहयोग करने की अपील भी की थी प्राप्त जानकारी के अनुसार सकारात्मक परिणाम निकलने लगे हैं।

error: Content is protected !!