मेयर सीता साहू ने किया यूरोपियन रेस्‍तरां कासा पिकोला का उद्घाटन

वेलेंटाइन डे के अवसर पर पटना में मल्‍टी क्विजीन यूरोपियन रेस्‍तरां कासा पिकोला की ग्रैंड ओपनिंग

पटना, 14 फरवरी 2018 : वेलेंटाइन डे के अवसर पर आज राजधानी पटना स्थित सुपर मार्केट में मल्‍टी क्विजीन यूरोपियन रेस्‍तरां कासा पिकोला की ग्रैंड ओपनिंग पटना की मेयर श्रीमति सीता साहू ने किया। इस अवसर पर श्रीमति साहू ने बधाई देते हुए कहा कि यह रेस्‍तरां बदलते पटना की कहानी कहती है। इस मौके पर पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम, बिहार महिला विकास मंच की संरक्षक सह मकान डेवलेपर्स सीईओ श्रीमति वीणा मानवी, मकान डेवलेपर्स के एमडी व गार्डन कोर्ट क्‍लब के ओनर श्री पीके चौधरी, कासा पिकोला के ऑपरेशन मैनेजर देवदत्त बापू और संचालिका सुश्री स्‍नेहा सिंह उपस्थित रहीं। बता दें कि चर्चित होटल गार्डन कोर्ट क्‍लब को रेनोवेट कर मल्‍टी क्विजीन यूरोपियन रेस्‍तरां कासा पिकोला की शुरूआत की गई है।

बता दें कि अब पटनावासी अपने शहर में यूरोपियन जायका का मजा ले सकेंगे, क्‍योंकि मल्‍टी क्विजीन यूरोपियन रेस्‍तरां कासा पिकोला की ग्रैंड ओपनिंग वेलेंटाइन डे पर हो चुकी है। कासा पिकोला में कई मायनों में नया और आकर्षक है। यहां लोग अपने लिए खुद भी अपना पिज्‍जा बना सकते हैं और खा सकते हैं। यह कंसेप्‍ट पटना शहर के लिए नया है। साथ ही लोगों को अपना कवाब सेंकने की भी सुविधा होगी। हर शनिवार और रविवार गजल नाइट का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए इंट्री फीस महज 500 रूपए होगी। इसके लिए बुकिंग पहले से करवानी होगी। कपल इंट्री के लिए 1000 रूपए देने होंगे, जो फूड के साथ होगी। इस रेस्‍तरां की पहचान यूरोपियन डिशेज के लिए होगी। यूरोप में मिलने वाली सारी डिशेज कासा पिकोला रेस्‍तरां में उपलब्‍ध होगी। देवदत्त बापू दस देशों में काम कर चुके हैं और वे उसी अनुभव को पटना में लोगों के साथ कासा पिकोला के माध्‍यम से शेयर करेंगे।

श्रीमति वीणा मानवी और पी के चौधरी ने कासा पिकोला के ऑपरेशन मैनेजर देवदत्त बापू और संचालिका सुश्री स्‍नेहा सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कासा पिकोला रेस्‍तरां एक अच्‍छी शुरूआत है। एक तरह से वे महिला सशक्तिकरण की निशानी भी है, जो आज की गर्ल्‍स के लिए प्रेरणा हैं। मुझे लगता है कि वे बिहार में पहली महिला ओनर होंगी, जो रेस्‍तरां के बिजनेस को इतने बड़े पैमाने पर लेकर आ रही है। यह बिहार के लिए और आधी आबादी के लिए सुकून देना वाला है। महिलाएं किसी से कम नहीं होती, अगर वे ठान ले तो कुछ भी उनके लिए कठिन नहीं है। जैसा कि स्‍नेहा सिंह ने कर दिखाया है। पूरे समाज को उनपर गर्व करना चाहिए।

error: Content is protected !!