वरिष्ठ पत्रकार चौधरी भूरी सिंह का आकस्मिक निधन

दिनंाक 26.06.2018 को वरिष्ठ पत्रकार स्व0श्री भूरी सिंह जी के आकस्तिमक निधन पर मीडिया गिल्ड के माध्यम से अलीगढ के दिल सेन्टर पॉइन्ट से लेकर घंटाघर तक कैन्डिल मार्च निकला गया जिसमें शहर के संभ्रान्त नागरिकों, राजनैतिक लोगों, प्रमुख समाज सेवियों के साथ युवाओं ने दिबंगत आत्मा की शान्ति के लिए कैन्डिल मार्च निकला एवं 2 मिनट का मोनधारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस मौके पर स्व0 भूरी सिंह के भाई डा0 सुरेन्द्र सिंह, डा0 विचित्र सिंह, राजेश चौधरी, सतेन्द्र सिंह एवं संजीव ने अपने भाई के व्यक्तित्व के बारे में बखाने करते हुए भावुक हो पडे इस मौके पर श्रीमती शकुन्तला भारती पूर्व महापौर ने उनके परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति को झेलने की हिम्मत दी । इस मौके पर वरिष्ठ स्वतन्त्र पत्रकार मीडिया गिल्ड के अध्यक्ष मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति है वे हमारे बीच विचारों के रूप में वे हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि भूरी सिंह जी एक पारिदर्शी पत्रकार थे जिन्हेांने खबरों के मामलों में कभी भी समझौता नहीं किया । इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी श्रीमती कमलेश यादव, मंजू बघेल, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संजय कुमार शर्मा, अनिल चौधरी, आदित्य पंडित, आकाश शर्मा, मनोज शर्मा, राजपाल आर्य, सचिन राजपूत, बसीम, अशोक सिंह एड0, पुष्प एड0 संदीप दुवे, वतन शहजादा, संदीप गुप्ता, वेदपाल आर्य, राजपाल आर्य, सचिन शर्मा, रितिक वर्मा, पुष्पकुमार, सानिध्य शर्मा, राजेश , संजीवसिंह, टिंकू राजपूत, करनवीर सिंह, मुकेश सिंह, विशाल सिंह, रोहित शर्मा, रोहित शर्मा, विशु राघव, रवेन्द्र चौधरी, मनोज गुप्ता, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!