पुलिस अधीक्षक ने लिया भर्ती केंद्रों का जायजा

केकड़ी
14 व 15 जुलाई को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पुलिस परीक्षा को लेकर मंगलवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने केकड़ी पहुंचकर यहां स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया तथा व्यवस्था सम्बन्धित निर्दश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टैगोर महाविद्यालय, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। एसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 14 व 15 जुलाई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की जानी है जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को निरीक्षण किया गया है, केकड़ी के तीनों परीक्षा केन्द्रों पर करीबन 1500 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होनें बताया कि कांस्टेबल परीक्षा में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर पुलिस उपअधीक्षक राकेश पाल सिंह, थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंहल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बिरदीचंद वैष्णव सहित केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे। पुलिस उपधीक्षक राकेश पाल सिंह ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारी में संचालित की जाएगी।

error: Content is protected !!