सिन्धु स्मृति दिवस का आयोजन 14 अगस्त को

भारतीय सिन्धु सभा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 अगस्त को सिन्धु स्मृति दिवस का आयोजन अषोक पैलेस में किया जायेगा।
भारतीय सिन्धु सभा के महामंत्री डॅा. नरेन्द्र आनन्दानी ने बताया कि 14 अगस्त को जब विभाजन हुआ तो सिन्धु प्रदेष से विभिन्न प्रकार की प्रताड़नाओं को सहते हुए सिन्धी समाज को अपना सभी कुछ छोड़कर आना पड़ा और नये सिरे से जीवन प्रारंभ किया । नयी पीढ़ी में अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार अषोक बूलचन्दानी व भारतीय सिन्धु सभा के राजस्थान प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य हरीकिषन तिलोकानी व ब्यावर सिन्धी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मणदास गुरनानी रहेंगें।
भारतीय सिन्धु सभा के नगर अध्यक्ष हरगुण लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को रात्रि 8 बजे से अषोक पैलेस में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में सिन्धी सेन्ट्रल समाज, सिन्धु सेवा समिति, सिन्धु सेवा, झुलेलाल सेवा समिति का सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीं सौंपी गई अध्यक्ष लक्ष्मण दास गुरनानी, हरिकिषन तिलोकानी डॅा. नरेन्द्र आनन्दानी हरगुन लालवानी नरेन्द्र नरेष, बाबूमल गंगवानी,, सुरेष देवानी, षंकर जूरानी, वासुभाई गुरनानी, किषनचन्द लालवानी, भागचन्द जेसवानी।

डॅा. नरेन्द्र आनन्दानी
महामंत्री
भारतीय सिन्धु सभा

error: Content is protected !!